15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-4- शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने के लिए समिति व समाजसेवियों के साथ हुई बैठक155 लोगों पर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई

Meeting held with committee and social workers to celebrate Muharram peacefullyAction taken against 155 people under section 107

फ़ोटो-4- बैठक करते पुलिस पदाधिकारी राजपुर. थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित समाज सेवी एवं बुद्धिजीवियों को शामिल किया गया था. आगामी दिन में मुहर्रम पर्व के अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए. त्याग एवं बलिदान का प्रतीक हमें आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश देता है. जिसको देखते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाने की जरूरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांव में चिन्हित कर उपद्रव फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर 155 लोगों के ऊपर धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस की गयी है. जिसके लिए थाना परिसर में ही कैंप लगाकर बांड पत्र भरा जायेगा. शेष अन्य लोगों को अभी भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष पैनी नजर रखी जाएगी. ताजिया जुलूस के समय किसी भी हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. दूसरे संप्रदाय के पूजा स्थलों के सामने नारेबाजी एवं लाउडस्पीकर भी नहीं बजाना है. अगर कोई व्यक्ति हरकत करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुलूस के समय मार्ग को अवरुद्ध नहीं करना है. इस दौरान लोगों से सुझाव भी मांगा गया. जिस पर सरेंजा ताजिया समिति के तरफ से मेराज हासमी ने बताया कि गली में बिजली का तार लटक रहा है. जिससे जुलूस निकालने में परेशानी होगी.इसके अलावा कई जगहों पर ही इस तरह की समस्या थी.इसको लेकर विद्युत कनीय अभियंता को जानकारी दी गयी. अभी तक ताजिया के लिए क्षेत्र के खीरी, सरेंजा ,तियरा,मंगराव, रसेन ,उतड़ी खुर्द ,जलीलपुर एवं पलिया के मुस्लिम समितियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती इलाका एवं कैमूर, रोहतास के नदी घाटों के पास भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा. हर हाल में शराब एवं शराबियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया कि किसी भी गांव में अगर किसी प्रकार की अनहोनी होने की सूचना हो तो इसकी सूचना तत्काल दें. इस बैठक में जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी, सरपंच फुटूचन्द सिंह, संजय कुमार, मुखिया समीम अंसारी, बीडीसी अलीशेर शाह, नागेश्वर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामअवतार राम, एसआइ भगवान लाल राय, एएसआइ रविशंकर कुमार, अनिल कुमार, मुखिया पति संजय सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें