मारपीट में घायल अधेड़ की मौत, मचा कोहराम
Buxar News : ओपी थाना क्षेत्र के भरियार गांव के दो गुटों में मंगलवार को जमकर लाठियां चटकी थीं. इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी
मारपीट में एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
20 सितंबर- फोटो- 20- रोते विलखते परिजन
चक्की. ओपी थाना क्षेत्र के भरियार गांव के दो गुटों में मंगलवार को जमकर लाठियां चटकी थीं. इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चंदा पंचायत के भरियार गांव के निवासी मुद्रिका बिन व ललन बिन मंगलवार को आपस में भिड़ गए थे. मुद्रिका बिन के बेटे अखिलेश बिन ने बताया कि मुद्रिका बिन बगीचे में सोए थे. तब तक कहीं से ललन बिन आए आते ही मुद्रिका बिन को लाठी से मारने लगे. इस दरम्यान सिर में गहरी चोट लगने से वह बेहोश हो गये. इसके बाद बीच बचाव करके लोगों ने बचाया तथा मुद्रिका के बेटे को सूचना दी गयी . सूचना मिलते ही आनन-फानन में बेटा पहुंचा और पिता को चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. वहां पर डॉक्टर ने इलाज करके हालत गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद उनको पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना में उनके सिर का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन करने के तीन घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति बहुत सीरियस है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था. कुछ देर बाद ही डॉक्टरों द्वारा उन्हें शुक्रवार को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शव को लेकर परिजन घर आ गए. घर आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. अखिलेश ने बताया कि उनसे हमलोगों का कोई पूर्व का झगड़ा झंझट भी नहीं था. पता नहीं उनके द्वारा ऐसा क्यों किया गया है. इस संबंध में चक्की थाना के थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि भरियार में दो पक्ष में मंगलवार को मारपीट हुई थी. इसमें मुद्रिका बिन के सिर में ज्यादा चोट लगी थी. उनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार के दिन उनकी मौत हो गयी. दोनों पक्षों ने एफ आई आर दर्ज कराया है. पहले पक्ष से चार लोगों पर एवं दूसरे पक्ष से पांच लोगों पर केस किया गया है. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है. बहुत जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है