महदह में धारदार हथियार से हमला कर दूध विक्रेता की हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में घर के बाहर सो रहे 42 वर्षीय व्यक्ति मनोज यादव की अज्ञात अपराध कर्मियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया.
चौसा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में घर के बाहर सो रहे 42 वर्षीय व्यक्ति मनोज यादव की अज्ञात अपराध कर्मियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया. बताया जा रहा है कि मनोज यादव दूध बेचने का काम करता था. खाना खाने के बाद मंगलवार की रात वह अपने घर के बाहर दरवाजे पर सोया हुआ था. तभी अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंचकर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बुधवार को तड़के वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने मनोज को खून से लथपथ छटपटाते हुए देखा. इसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. इस बात की खबर फैलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार भी वहां पहुंचे और घटना की तहकीकात किए. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अभीतक के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ में उक्त युवक की किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आ रही है. वह अपने कार्य मे व्यस्त रहता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है