17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्की पावर ग्रिड जर्जर स्थिति में, विद्युत आपूर्ति में परेशानी

प्रखंड के चक्की मठिया स्थित पावर ग्रिड की स्थिति जर्जर हो गयी है

चक्की. प्रखंड के चक्की मठिया स्थित पावर ग्रिड की स्थिति जर्जर हो गई है. विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने के कारण से आए दिन उपभोक्ता परेशान रहते हैं. प्रतिदिन ग्रीड में फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति ठप रहती है. इसकी वजह से चक्की ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ किसान भी बहुत परेशान रहते हैं. किसानों ने बताया कि कभी भी बिजली ठीक से नहीं आती है. जिसकी वजह से खेत की सिंचाई करने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है. एक बीघा खेत की सिंचाई करने में लगभग दो दिन लग जाते हैं. किसानों ने बताया कि जब ग्रीड में जाकर पूछा जाता है तो वहां के कर्मचारीयों के द्वारा बताया जाता है कि ग्रीड में फाल्ट होने की वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि डीजल वाला बोरिंग नहीं है और बिजली के नहीं रहने से खेत की सिंचाई समय पर नहीं हो पाती हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ग्रिड का सही मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से रोज फॉल्ट होता रहता है. जहां पर फाल्ट होता है, वहां का फाल्ट सुधार कर पुनः विद्युत आपूर्ति की जाती है. उनके द्वारा बताया गया कि सबसे ज्यादा फाल्ट ग्रीड में ही होता है. ग्रीड में 6 फीडर हैं. 11 केवी चक्की फीडर, 11 केवी जवहीं फीडर, 11 केवी यूपी फीडर, 11 केवी फ्लावर मिल, 11 केवी गंगौली फीडर, 11 केवी एग्रीकल्चर फीडर, इन छह फीडर से सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है. लेकिन निर्विवाद बिजली आपूर्ति कराने के लिए 6 फीडर के साथ 6 वीसीवी का भी होना भी अनिवार्य होता है. जबकि हमारे यहां सभी फीडर का वीसीवी खराब हो गया है. जैसे तैसे आरा से मैकेनिक बुलाकर मेंटेनेंस करा कर चलाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ग्रीड में दो नए वीसीवी आया है. लेकिन निर्वाध बिजली आपूर्ति आउटडोर के लिए अभी चार नए वीसीवी और होना चाहिए. चार फीडर का लोड दो वीसीवी पर दिया गया है. जो कि ओवरलोड की वजह से आए दिन ग्रीड में फाल्ट होता रहता है. चार वीसीवी इंडोर में से तीन वीसीवी खराब पड़ा है. एक वीसीवी सही हालत में है लेकिन ओवरलोड होने की वजह से उसमें भी हर समय फाल्ट होता रहता है. नए एक वीसीवी पर 11 केवी जवहीं 11 केवी यूपी 11 केवी गंगौली का लोड चल रहा है. दूसरे नए वीसीवी पर 11 केवी चक्की सहित और गांव का बिजली सप्लाई किया जाता है. वीसीवी वेक्यूम स्मार्ट ब्रेकर किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकता हैं इंडोर ब्रेकर के मरम्ती के लिए हमेशा आरा से मैकेनिक बुलाकर बनवाया जाता है. उन्होंने बताया कि वीसीवी खराब होने के दरम्यान बिजली आपूर्ति ठप रहती है. चक्की: प्रखंड के चक्की मठिया स्थित पावर ग्रिड की स्थिति जर्जर हो गई है. विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने के कारण से आए दिन उपभोक्ता परेशान रहते हैं. प्रतिदिन ग्रीड में फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति ठप रहती है. इसकी वजह से चक्की ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ किसान भी बहुत परेशान रहते हैं. किसानों ने बताया कि कभी भी बिजली ठीक से नहीं आती है. जिसकी वजह से खेत की सिंचाई करने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है. एक बीघा खेत की सिंचाई करने में लगभग दो दिन लग जाते हैं. किसानों ने बताया कि जब ग्रीड में जाकर पूछा जाता है तो वहां के कर्मचारीयों के द्वारा बताया जाता है कि ग्रीड में फाल्ट होने की वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि डीजल वाला बोरिंग नहीं है और बिजली के नहीं रहने से खेत की सिंचाई समय पर नहीं हो पाती हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ग्रिड का सही मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से रोज फॉल्ट होता रहता है. जहां पर फाल्ट होता है, वहां का फाल्ट सुधार कर पुनः विद्युत आपूर्ति की जाती है. उनके द्वारा बताया गया कि सबसे ज्यादा फाल्ट ग्रीड में ही होता है. ग्रीड में 6 फीडर हैं. 11 केवी चक्की फीडर, 11 केवी जवहीं फीडर, 11 केवी यूपी फीडर, 11 केवी फ्लावर मिल, 11 केवी गंगौली फीडर, 11 केवी एग्रीकल्चर फीडर, इन छह फीडर से सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है. लेकिन निर्विवाद बिजली आपूर्ति कराने के लिए 6 फीडर के साथ 6 वीसीवी का भी होना भी अनिवार्य होता है. जबकि हमारे यहां सभी फीडर का वीसीवी खराब हो गया है. जैसे तैसे आरा से मैकेनिक बुलाकर मेंटेनेंस करा कर चलाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ग्रीड में दो नए वीसीवी आया है. लेकिन निर्वाध बिजली आपूर्ति आउटडोर के लिए अभी चार नए वीसीवी और होना चाहिए. चार फीडर का लोड दो वीसीवी पर दिया गया है. जो कि ओवरलोड की वजह से आए दिन ग्रीड में फाल्ट होता रहता है. चार वीसीवी इंडोर में से तीन वीसीवी खराब पड़ा है. एक वीसीवी सही हालत में है लेकिन ओवरलोड होने की वजह से उसमें भी हर समय फाल्ट होता रहता है. नए एक वीसीवी पर 11 केवी जवहीं 11 केवी यूपी 11 केवी गंगौली का लोड चल रहा है. दूसरे नए वीसीवी पर 11 केवी चक्की सहित और गांव का बिजली सप्लाई किया जाता है. वीसीवी वेक्यूम स्मार्ट ब्रेकर किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकता हैं इंडोर ब्रेकर के मरम्ती के लिए हमेशा आरा से मैकेनिक बुलाकर बनवाया जाता है. उन्होंने बताया कि वीसीवी खराब होने के दरम्यान बिजली आपूर्ति ठप रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें