Bihar News: बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध पिस्टल का होता था निर्माण, सात गिरफ्तार…

Mini Gun Factory In Bihar: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. बक्सर के नया भोजपुर में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे.

By Abhinandan Pandey | September 1, 2024 11:04 AM

Mini Gun Factory In Bihar: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. बक्सर के नया भोजपुर में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. एसपी मनीष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री की सूचना मिली. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. जिसमें हथियार के पार्ट्स के साथ सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

बता दें कि यह छापेमारी भोजपुर ओपी क्षेत्र के चंदा गांव के विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के घर में की गई है. छापेमारी के दौरान पिस्टल में लगने वाली टाइगर प्लेट 36, कार्क रोड 35, बैरल 33, बट 20, ड्रील मशीन 3, लेंथ मशीन एक, ग्रेंडर एक और तीन माेबाइल बरामद किया गया है.

Also Read: बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना बना हॉटस्पॉट, एक दिन में 33 नए मरीज मिलें…

हथियार निर्माण में मुंगेर के लोग भी थे शामिल

पुलिस ने मौके से विरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ सितामढी जिला के बोक्ता बरही गांव के पिंटू शाह, मुंगेर जिला के हजरतगंज बारा के मोहम्मद आजाद, मो. सोनु, मो. अब्दुल्ला, मो. राजू के साथ मुंगेर जिला के ही मिन्नत नगर के मो. इबरार को गिरफ्तार किया है.

Also Read: मोतिहारी में सिर काटकर व्यवसायी की निर्मम हत्या, अपराधियों ने सोए अवस्था में घटना को दिया अंजाम…

अवैध पिस्टल का होता था निर्माण

पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र श्रीवास्तव के घर में अवैध पिस्टल का निर्माण किया जा रहा था. जिसमें उपयोग होनेवाले सामग्री बरामद की गई है. साथ हीं सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हथियार के निर्माण में शामिल कई लोग फरार हैं. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

 हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट

Next Article

Exit mobile version