Buxar News: छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा जिले का न्यूनतम तापमान
जिले में ठंड का कहर शुक्रवार को विशेष रूप से जारी रहा. जिले वासियों के लिए सवेरा शुक्रवार को लगभग 12 बजे के बाद घने कोहरे के बीच टिमटिमाते सूर्य के निकलने के बाद हुआ
बक्सर
. जिले में ठंड का कहर शुक्रवार को विशेष रूप से जारी रहा. जिले वासियों के लिए सवेरा शुक्रवार को लगभग 12 बजे के बाद घने कोहरे के बीच टिमटिमाते सूर्य के निकलने के बाद हुआ. सुबह में घना कोहरा के कारण लोगों की परेशानी कायम रही.डीएम ने करायी अलाव की व्यवस्था
वहीं जिले में बढे ठंड को लेकर डीएम के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं डीएम ने भी सड़क किनारे व झुग्गी में जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण रातों में किया. वहीं ठंड एवं घने कोहरे के कारण नगर के साथ ही एनएच पर भी आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. घने कोहरे के कारण वाहनों को लाइट व इंडिकेटर के सहारे चलना पड़ा. शहरी क्षेत्र में 12 बजे दिन में मौसम कुछ साफ हुआ परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव पूरे दिन जारी रहा. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हल्की पछुआ वर्फीली हवा ने लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित कर दिया है. सड़कों पर पूरे दिन आवश्यकता अनुसार ही लोग बाहर निकले. वहीं दोपहर के बाद हल्की धूप जैसा नजारा होने के बाद लोगों ने राहत महसूस किया. लेकिन हल्की पछुआ हवा के कारण कामकाजी लोग ठंड को अलाव के माध्यम से कम करते दिखे. वहीं लोग ठंड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा ले रहे है. बंद कमरों में भी लोगों को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जिले में शीतलहर पिछले 30 दिसंबर से जारी है. जिसके कारण सूर्य का दीदार नहीं हो पा रहा है. दोपहर बाद शुक्रवार को सूर्य की किरण कुछ समय के लिए निकला. वहीं दोपहर बाद सूर्य एवं बादलों की लुकाछीपी जारी रहा. जिससे कभी-कभी सूर्य की रोशनी समयांतराल पर मिलती रही. तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार को कोहरे का प्रभाव दिखा इसके साथ ही हल्कि पछुआ हवा ने शीतलहर बढा दिया है. कनकनी एवं वर्फ की तरह काफी ठंड हवा हल्की चल रही है. जो गर्म कपड़ों को छेदती हुई शरीर को ठंड का एहसास करा रहा है. जिससे बाजार के साथ ही सडकों पर भी आवागमन काफी कम रहा. मौसम के बदलते तेवर से जहां आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं शुक्रवार को पूरे दिन धीमी गति से चल रही बर्फीली हवाओं के साथ गलन बनी हुई है. जो आगे भी कामय रहेगी. ठंड से बचाव को लेकर सड़क किनारे, अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास जहां-तहां लोग अलाव तापते हुए ठंड से निजाता पाते दिखे. इसके साथ ही डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न चयनित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है. ठंड के बढ़ने से मजदूर वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ी है. मजदूरी नहीं मिल पा रही है. इसके साथ ही ठंड के कारण बच्चों एवं बुजुर्गों की परेशानी बढ़ी है. बढ़ती ठंड हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. बीपी एवं सुगर के मरीजों को विशेष सावधानी की जरूरत है. अनावश्यक व अचानक कंबल व रजाई से बाहर ठंड में निकलने पर परेशानी हो सकती है.डीएम ने जिले में बढ़ते शीतलहर व ठंड को देखते हुए नगर में चौक चौराहों पर बांटा कंबलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है