आज प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, किला मैदान में होगा मुख्य समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनेगा. मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित होगा.
बक्सर.
स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनेगा. मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन मुख्य समारोह स्थल पर नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर रंग-रोगन व सफाई, पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को सौंपी गयी है. जबकि सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीओ और सदर डीएसपी को दी गयी है. जबकि मुख्य समारोह की बैरिकेडिंग पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन के बाद नगर भवन में शाम साढ़े पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. हालांकि इसके पहले किला मैदान में झंडोत्तोलन के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर संक्षिप्त प्रकाश डाला जायेगा. साथ ही सरकार के जनपयोगी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाएं एवं सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी. बाल विवाह उन्मूलन, शिक्षा का महत्व एवं नशा उन्मूलन, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 समेत महादलित विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार पर चर्चा किया जायेगा. इस अवसर पर परेड का आयोजन सर्जेंट मेजर के नेतृत्व में किया जायेगा. इसके लिए छह प्लाटून का गठन किया गया है. जिसमें सैप, जिला सशस्त्र पुलिस, गृह रक्षावाहिनी, एस्काउट गाइड समेत कई स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. किला मैदान में राष्ट्रगान की प्रस्तुति अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों द्वारा किया जायेगा. राष्ट्रगान के टीम का चयन प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा बक्सर को सौंपा गया है.कहां कब होगा झंडोत्तोलनस्थान समय
कारगिल शहीद स्मारक 8.40 बजे पूर्वाह्नकिला मैदान 9.00 बजे पूर्वाह्न
समाहरणालय 9.50 बजे पूर्वाह्नपुलिस अधीक्षक कार्यालय 10.10 बजे पूर्वाह्नअनुमंडलाधिकारी कार्यालय 10.20 बजे पूर्वाह्नबक्सर नगर थाना 10.50 बजे पूर्वाह्नपुलिस लाइन 11.00 बजे पूर्वाह्नरेडक्रॉस भवन 11.10 बजे पूर्वाह्नडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है