कवलदह पार्क में किये गये विकास कार्यों का वीसी के माध्यम से मंत्री ने किया उद्घाटन

शुक्रवार को कवलदह पार्क में हुए विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन की

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:58 PM

बक्सर

. शुक्रवार को कवलदह पार्क में हुए विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन की. इस मौके पर उप वन संरक्षक भोजपुर वन प्रमंडल, आरा नुपूर सैनी रेजर सुरेश कुमार ने संयुक्त रुप से कृषि वानिकी योजना में शामिल किसान प्रोत्साहन राशि के रूप में डमी चेक देकर सम्मानित किया. वन विभाग के द्वारा कृषि वानिकी योजना 2020-21 में सम्मिलित 81 किसानों को 837340 रुपये उनके अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया.

रेजर सुरेश कुमार ने बताया कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को एक पौधा लगाने पर वन विभाग की ओर से 70 रुपये अनुदान के रूप में दिया जाता है.

अब कवलदह पॉर्क में शहरवासी ले सकते हैं नौका बिहार का आनंद

स्टेशन रोड में कवलदह पॉर्क में अब शहरवासी ले सकते हैं नौका बिहार का आनंद. नौका बिहार के आनंद लेने के लिए शहरवासियों को पॉर्क में एंट्री फीस के नाम पर दस रुपये देकर उसका आनंद सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ले सकते हैं. नौका बिहार का आनंद लेने के लिए आधा घंटा का तीस रुपये देने होगा. इस मौके पर वनपाल सारिका कुमारी, संजय कुमार, वनरक्षी नीतीश कुमार, अमिताभ कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version