फाइल-6- शरारती तत्वों ने कोनौली स्कूल के कमरों के ताला को किया जाम ग्रामीणों की मौजूदगी में दो घंटे बाद तोड़ा गया ताला तीन घंटे तक पेड़ की छांव में बच्चों की हुई पढ़ाई
तीन घंटे तक पेड़ की छांव में बच्चों की हुई पढ़ाई
1 अगस्त- फोटो- 10- पेड़ की छांव में बैठे स्कूली बच्चे राजपु. प्रखंड के खीरी पंचायत अंतर्गत कोनौली गांव के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में शरारती तत्वों ने विद्यालय के सभी कमरों के ताला को जाम कर दिया था. लिहाजा समय पर स्कूल पहुंचे छात्रों के चेतना सत्र के बाद उन्हें खेल मैदान में पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ाई शुरू की गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर लोहे को जाम करने वाले केमिकल से सभी कमरों के ताला को पूरी तरह से जाम कर दिया था. गुरुवार की सुबह 8:30 बजे स्कूल पर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओझाशंकर प्रजापति ने जब ताला खोलने का प्रयास किया तो यह पूरी तरह से जाम था. बारी-बारी से सभी कमरे की तलाशी की गयी जो पूरी तरह से बंद थे. समय पर पहुंचे सभी स्कूली शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों की चेतना सत्र के बाद पेड़ की छांव में ही पढ़ाई शुरू कर दी गयी. इस बात की चर्चा होते ही गांव के ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. जिसकी सूचना मुखिया को भी दी गयी. एक घंटे बाद मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की मौजूदगी में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए एक बैठक की गई. जिस बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर में होने वाले तोड़फोड़ एवं अन्य किसी प्रकार के गलत कार्यों को रोकने के लिए गांव के ग्रामीण पूरी तरह से तत्पर रहेंगे. जिस पर सभी ने सहमति जाहिर किया कि सभी इसकी निगरानी भी करेंगे. जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर बच्चों के भविष्य को संवारा जाएगा. लगभग तीन घंटे तक बच्चों की पढ़ाई बाहर हुआ. इसके बाद स्कूल का ताला तोड़ बच्चों को अंदर भेजा गया. हालांकि विद्यालय के अंदर से किसी प्रकार के सामान की चोरी नहीं हुई थी. मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यह किया गया कार्य काफी निंदनीय है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है.इसमें सभी को सहयोग करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है