डुमरांव. ईद, रामनवमी और चैती छठ को देखते हुए रविवार को सुबह डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह द्वारा डुमरांव शहर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इस दौरान लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम के साथ नगर वासियों की होने वाली समस्याओं से अवगत हुए. वार्डों में त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई संतोषजनक बताया. जगह-जगह नालियां जाम मिली तथा कई जगह नल-जल की पाइप लाइन टूटने से बेवजह पानी बर्बाद हो रहा है. लोगों ने शिकायत किया कि हमलोग महीनों से इन समस्याओं से निजात के लिए नगर परिषद कार्यालय में आवेदन दे रहें हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. दो दिन बाद ही चैती छठ है, परंतु छठिया पोखरा की साफ-सफाई भी नहीं पूरी हुई है. यह घोर लापरवाही है. समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु तत्काल निष्पादन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, डुमरांव को निर्देशित किया गया. इस दौरान डॉ अजीत कुशवाहा ने कहा कि 31 मार्च को ईद है, 2 को छठ तथा 6 अप्रैल को रामनवमी है. रामनवमी के बाद भी कई दिनों तक महावीरी झंडा और शोभायात्रा निकाली जाती रही है. डुमरांव विधायक ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह में चार-चार प्रमुख त्योहारों के दौरान किसी भी कीमत पर डुमरांव विधान सभा क्षेत्र सहित जिले भर में सांप्रदायिक सद्भाव की स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए भाकपा माले के सभी नेता-कार्यकर्ता समाज के अमन पसंद व सामाजिक समरसता में विश्वास रखने वाले लोगों के साथ मिलकर तत्पर हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी इन त्योहारों को लेकर विशेष व्यवस्था किये गए हैं. सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ-साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

