चौसा
.अग्नि सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन शनिवार को चौसा स्थित पॉवर प्लांट में प्लांट के अधिकारियों, कर्मियों एवं श्रमजीवियों के बीच एक व्यापक अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.जिला अग्निशमन पदाधिकारी, विनोद कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पॉवर प्लांट के विभिन्न अग्नि संभावित क्षेत्रों, जैसे तेल भंडार और कोयला भंडार, में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम और बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी.मॉक ड्रिल के दौरान, कर्मियों को आग के विभिन्न प्रकारों, प्रत्येक प्रकार की आग के लिए उपयुक्त अग्निशमन यंत्रों के उपयोग और छोटी व बड़ी आग पर काबू पाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया. अग्निशमन यंत्रों, वॉटर टेंडर और फायर फाइटिंग पाइपलाइन को लगाने की विधि और उनके उपयोग का भी मौके पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान, प्लांट के कर्मियों ने भी स्वयं अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके कृत्रिम आग पर काबू पाने का अभ्यास किया. इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक (विद्युत) के.के. कनोजिया, जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, प्रशिक्षु जिला अग्निशाम पदाधिकारी मंजीत सिंह, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, अनुमंडल अग्निशाम पदाधिकारी शिखा कुमारी, पॉवर प्लांट के अग्नि सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार और अग्निशमन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

