आदर्श आचार संहिता खत्म, अब पटरी पर लौटेगी विकास की गाड़ी

मतगणना के साथ 18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है. इसी के साथ तकरीबन तीन माह से लागू आदर्श आचार संहिता खत्म हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:53 PM

-मतगणना के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया था 16 मार्च को प्रेस नोट फोटो-13-प्रेस वार्ता करते डीएम बक्सर. मतगणना के साथ 18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है. इसी के साथ तकरीबन तीन माह से लागू आदर्श आचार संहिता खत्म हो गया है. जिसकी विधिवत घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कर दी है. समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दिया. उन्होंने बताया कि गत 16 मार्च को देश में सात चरणों में लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रेस नोट जारी किए गए थे. उसी दिन से देश भर में आदर्श आचार संहित लागू हो गया था. 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित हुआ तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 जून को आचार संहिता समाप्त करने का एलान कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के समापन के बाद जिले भर में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर लगी रोक तथा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा हट गई है. ऐसे में अब सभी प्रशासनिक व विकासोन्मूखी कार्य शुरू हो जायेंगे. डीएम ने चुनाव के दौरान सकारात्मक भूमिका निभाने एवं मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी में योगदान के लिए मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. चुनाव कार्य में म कर्मियों को मिलेगा मुआवजा डीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के आश्रितों को 15-15 लाख रुपये के अनुग्रह राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. चुनावी ड्यूटी के दौरान जिले में 4 कर्मियों की मौत हुई है. जिनमें हवलदार मोन बहादुर क्षेत्री, प्राथमिक विद्यालय बन्हेजी डेर डुमरांव के शिक्षक नरेन्द्र सिंह, जिला उद्योग केन्द्र में परिचारी पद पर तैनात प्रवीण कुमार तिवारी एवं पश्चिम चंपारण के गृह रक्षक सत्येन्द्र कुमार ठाकुर शामिल हैं. सभी मीडिया की भूमिका की सराहना डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में मीडिया कर्मियों द्वारा लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ के रूप में कार्य करते हुए अपना योगदान दिया गया. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का व्यापक प्रसार करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने में, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के बारे में मतदाताओं को अवगत कराने, निर्वाचन अवधि के दौरान आमजनों को निर्वाचन से संबंधित सही आंकड़ों को ससमय उपलब्ध कराने, सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्मों पर प्रसारित अफवाहों पर त्वरित रूप से जांच पड़ताल कर आमजनों के बीच तथ्यपरक खबरों को प्रकाशित कराने में मीडिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version