19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 13- छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

स्कूल के पास छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

राजपुर :- थाना क्षेत्र के तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर के समीप बाहरी युवकों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिस मामले में पीड़ित छात्रा की माता के लिखित आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित तियरा निवासी हिमांशु राय, अकोढ़ी गांव निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के अन्य आरोपित तियरा गांव निवासी शुभम राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन में यह जानकारी दी गई है कि छात्रा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में गयी थी. जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह अपने अन्य सहेलियों के साथ वापस घर लौट रही थी. तभी यह तीनों आरोपित एक ही बाइक पर सवार होकर इसके साथ छेड़खानी करने लगे. जिसका विरोध करने पर स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण जैसे ही आगे की ओर बढ़े तब तक सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. छात्रा ने सारी घटना की जानकारी अपने विद्यालय शिक्षक को देने के बाद घर पहुंचते ही परिजनों को भी दी. परिजनों ने तत्काल डायल 112 की टीम को सूचित किया. कुछ ही देर बाद यह टीम पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल किया. जिसमें सभी घटनाक्रम सही पाया गया. इन युवकों द्वारा की गई छेड़खानी का मामला विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहले जो घटना हुई थी उस मामले में जांच करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है. इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. क्या बोले अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी की टीम इसकी गहन जांच पड़ताल कर रहे है. इस घटना में जो भी आरोपी हैं उनको जेल भेजा जाएगा. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. इसके लिए दोपहर में गस्ती के अलावा सुबह में भी पुलिस की टीम वहां मौजूद रहेगी. स्कूल के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के आसपास के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा की अनावश्यक घूमने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें. धीरज कुमार, एसडीपीओ बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें