जीप पलटने से बलिया के मां-बेटी समेत तीन की मौत

स्थानीय थाना के जवहीं दियर नैनीजोर मार्ग पर जीप पलटने से मां बेटी समेत तीन की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम तीन बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:33 PM

ब्रह्मपुर.

स्थानीय थाना के जवहीं दियर नैनीजोर मार्ग पर जीप पलटने से मां बेटी समेत तीन की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम तीन बजे की है. हालांकि घटना के बाद मृतक के परिजन शव लेकर यूपी चले गये. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध बताया जाता है कि बलिया जफीरगंज निवासी माधुरी देवी (55) रीना वर्मा (25) और एक किशोरी डिंपी वर्मा (16) के रूप में हुई है. ये सभी ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे. तभी जवहीं दियर नैनीजोर मार्ग पर ब्रह्मदेव डेरा के समीप जीप का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गढ्डे में जा पलटी. इस हादसे में माधुरी देवी, व डिंपी वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि रीना वर्मा की मौत बलिया के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

निकृष के पास अनियंत्रित बाइक पलटी, युवक घायल : चौसा.

चौसा-मोहनियां हाईवे पर मुंडेश्वरी मंदिर जा रहा एक बाइक अनियंत्रित हो पलट जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बक्सर निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार बुधवार की सुबह मुंडेश्वरी मां के दर्शन के लिए बाइक से जा रहे था. तभी उक्त हाईवे पर राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निकृष के समीप बाइक अनियंत्रित हो पलट गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में लाया गया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित गिरफ्तार : ब्रह्मपुर.

लगभग एक माह पहले नैनीजोर के धाबी गांव से अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे मेघनाथ यादव में दियारा क्षेत्र से नैनीजोर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मेघनाथ यादव के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया था. लेकिन उस समय वह भाग जाने में सफल हो गया था. वहीं दो लोगों को शराब के नशे में शराबियों को नैनीजोर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version