29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में धांधली पर सांसद ने ली अधिकारियों की क्लास

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई

बक्सर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद सुधाकर सिंह ने सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का मुआयना किया. इसके बाद सभी विभागों से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. ग्रामीण हाट बाजार निर्माण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि डुमरांव प्रखंड की कोरान सराय पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया गया है, जिस बाजार में 100 दुकानें लगाईं जाती हैं. इटाढी प्रखंड अंतर्गत कुकुढा पंचायत में भी ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया गया है. सांसद द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड में मनरेगा योजना अंतर्गत गलत फोटो अपलोड करने को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई गई. जिसके जवाब में बताया गया कि इसको लेकर ब्रह्मपुर के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के मानदेय से 10 प्रतिशत की कटौती करते हुए भविष्य में पुनरावृति होने की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई के दंड की चेतावनी दी गई है साथ ही योजना पर व्यय की गई राशि का समानुपातिक रूप से राशि वसूली का दण्ड अधिरोपित किया गया है. इसके अलावा ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन पंचायत के तत्कालीन रोजगार सेवक का अनुबंध रद्द करते हुए चयन मुक्त तथा पंचायत तकनीकी सहायक को चेतावनी का दण्ड अधिरोपित करते हुए भविष्य में योजना का भौतिक सत्यापन के उपरांत मापी पुस्त संधारण करने का निर्देश दिया गया है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा में बताया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित पात्र लाभुकों के पात्रता के अनुसार योजनाओं से आच्छादित करने हेतु सभी प्रखंडों में दिनांक 02 से 07 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया गया था. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा में बताया गया कि इस योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुल 400.44 लाख रूपया आवंटन प्राप्त था. जिसमें 378.39 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. नगर परिषद बक्सर क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृत आवेदन की संख्या 1937 है. जिसके खिलाफ सभी 1937 लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत 18 सामुदायिक शौचालय एवं 08 सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है और शहर को ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित किया जा चुका है. नगर परिषद डुमरांव में182 चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण तथा 36 चापाकल के निकट सोख्ता का निर्माण कार्य प्रगति पर है.ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कुल 136 ग्राम पंचायतों में से 128 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण पूर्ण हो गया है. जबकि 03 निर्माणधीन है एवं 05 को निकटवर्ती पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से टैग किया गया है. राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि राज्य स्तर पर आधार सीडिंग में बक्सर जिला चौथे स्थान पर है. अभियान बसेरा-2 के तहत 463 भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरित किया गया है एवं 3064 पर्चा वितरण प्रस्तावित हैं. इसपर निदेशित किया गया कि योग्य पात्र लाभुकों का चयन कर यथाशीध्र पर्चा वितरण किये जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें