केसठ में मुस्लिम महिला ने किया छठ व्रत

प्रखंड में हिंदू मुस्लिम सौहार्दपूर्ण वातावरण को लेकर पर्व त्यौहारों में कई मिसाल कायम किए गए हैं. चाहे दुर्गा पूजा हो, मोहर्रम, ईद, होली या छठ पूजा हो.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:26 PM

केसठ.

प्रखंड में हिंदू मुस्लिम सौहार्दपूर्ण वातावरण को लेकर पर्व त्यौहारों में कई मिसाल कायम किए गए हैं. चाहे दुर्गा पूजा हो, मोहर्रम, ईद, होली या छठ पूजा हो. सभी में यहां सौहार्दपूर्ण वातावरण दिखता है. केसठ में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जब मुस्लिम समाज की फरीदा बेगम ने छठ पर्व की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने निष्ठा और श्रद्धा के साथ संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य दिया. इसकी एक मिसाल प्रखंड केसठ गांव में छठ पूजा के दौरान भी देखने को मिला. उक्त गांव निवासी मंसूर मियां की बेटी फरीदा बेगम ने छठ पर्व किया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. फरीदा बेगम ने बताया कि विगत वर्ष भगवान सूर्य से गोद भरनें की मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद इस साल व्रत किया. उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं के साथ व्रत करके खुश हूं. फरीदा बेगम का कहना है कि छठ पर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. उनके इस कदम ने सामुदायिक सद्भावना और भाईचारे का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है.

गंगा घाट पर कलाकारों ने बांधी समां : बक्सर.

छठ महापर्व के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को सिपाही घाट, बक्सर पर भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. भास्कर महोत्सव में स्थानीय एवं अन्य राज्यों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी. सुश्री वसुंधरा शर्मा द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से सूर्य वंदना, राधा कृष्ण दादरा, पारंपरिक कथक तीन ताल की प्रस्तुति दी गयी. सुश्री अंशिका दीप सिंह के द्वारा छठ गीत, भगवान शिव की आराधना में प्रस्तुति दी गयी. पूनम कुमारी एवं ज्योति कुमारी द्वारा छठ गीतों पर प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान संगीतकार पं आनंद किशोर मिश्रा (गायन एवं संवादनी), पं माता प्रसाद मिश्र (तबला वादक), रवि प्रजापति (बांसुरी वादक) द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version