27 जुलाई- फोटो- 4- जन जागरूकता रैली निकालते सफाई कर्मी चौसा. सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ. नदी-नालों में नहीं करें कूड़ा विसर्जन, उठाएं खुशहाली की ओर पहला कदम जैसे नारों के साथ नगर पंचायत के कर्मी व सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को चौसा बाजार में जन जागरूकता रैली निकाली. रैली में स्वच्छता पदाधिकारी मो. अरशद हैदर नकवी के साथ सफाईकर्मी शामिल हुए. नकवी ने बताया कि प्लास्टिक के थैले का उपयोग पर्यावरण को स्थायी नुकसान पहुंचा रहा है. इससे मिट्टी प्रदूषित हो रही है. साथ ही पानी भी विषैला हो रहा है. इसकी जगह कपड़े अथवा जूट के थैले का व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के लक्षित प्रावधानों के अनुरूप 15 जुलाई से 31 अगस्त तक सफाई के प्रति नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वर्षा जल संग्रहण व बेकार पानी की हार्वेस्टिंग के लिए नगर पंचायत की ओर से कई जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं. रैली के माध्यम से इसकी भी जानकारी दी गयी. रैली नपं कार्यालय से चौसा दुर्गा मंदिर, चौसा बाजार होते हुए वापस नपं कार्यालय में समाप्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है