डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र चर्चित नगर पंचित बडी काली मंदिर पहुंच पथ का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया. चेयरमैन सुनिता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, वार्ड पार्षद श्याम कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ. बता दें कि इस नगर परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक में इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. लेकिन एक गुजरने के बाद अंततः सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ. उपचेयरमैन ने इस माह के बैठक में इस सड़क निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिसका अधिकतर पार्षद ने समर्थन किया. नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार की प्रथम थी, जिसमें उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए अपने तत्पर बताया. मंदिर पहुंच पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही. हालांकि उपचेयरमैन कार्य नहीं शुरू करने पर धरना पर कुछ पार्षदों के साथ बैठने के लिए तैयार थे. लेकिन अंतत सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया. सड़क निर्माण में लगभग तीन से चार पार्षदों के योजना की राशि कार्य शुरू हुआ. मंदिर पुलिया से शहीद मर्द गौशाला रोड मोड़ तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से इससे जूडे लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें आगामी 11 अगस्त को मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आयोजन की तैयारी में समिति के लोग लगे हुए हैं. उपचेयरमैन व पार्षद व पार्षदा प्रतिनिधि अरविंद शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. नगर परिषद सहित दूर दूर के लोगों का इस मंदिर से आस्था जूड़ा है. इस सड़क से जुड़े अकालुपुर निवासी अमीन कपिल यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण हो चाहिए, ताकि सड़क सुरक्षित रहें. शक्ति द्वार से मंदिर होते हुए एक निजी स्कूल तक दोनों तरफ लाइट लगे तो श्रद्धालुओं व कुछ गांवों के लोगों के आवागमन में सुविधा होगी. चेयरमैन ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित है. सड़क, नाली-गली निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है