जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध की गयी राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत

बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का शुरूआत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:56 PM

डुमरांव. बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का शुरूआत किया गया. इस वर्ष चेतना अभियान का नारा “एक साथ एक आवाज़, हिंसा के ख़िलाफ़” है. इस पर बताया गया कि इस हिंसा से समाज के दुष्परिणाम एवं अभिशाप का रूप ले रही है. इसमें महिला एवं पुरूष दोनों को जागरूक होना जरूरी है. यह कार्यक्रम 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर तक जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ नई चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम लैंगिक समानता और लिंग आधारित हिंसा के विषय पर केन्द्रित होगी. जीविका की दीदियों द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार एवं महिलाओं पर होने वाले हिंसा, शोषण, मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना के प्रति जागरूक किया गया. जीविका दीदियों द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के अवसर पर रैली, शपथ ग्रहण तथा नारा भी लगाया गया. प्रखंड के दीदी अधिकार केंद्र अंतर्गत नई चेतना अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा पर कार्यक्रम साथ ही बीएलजीएफ का गठन नई चेतना अभियान के अंतर्गत सभी सीएलएफ, ग्राम संगठन तथा समूह में चेतना अभियान को संपन्न किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, जीविका एसी दयानंद सिंह, आइसीडीएस पर्यवेक्षिका, शिक्षा विभाग बीआरपी, सी तीन से अनुपम सहित सभी सीएलएफ की जनप्रतिनिधियों द्वारा जीविका दीदियों को लिंग आधारित हिंसा एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. जीविका दीदी के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम बढ़ चढ़कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version