राष्ट्रीय लोक अदालत आज, निबटाये जायेंगे हजारों मामले

वर्ष का आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को आयोजित किया जाएगा जहां मामलों को निष्पादित करने के लिए कुल 16 बेंच बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:19 PM

बक्सर कोर्ट. व

र्ष का आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को आयोजित किया जाएगा जहां मामलों को निष्पादित करने के लिए कुल 16 बेंच बनाये गये हैं. प्रत्येक बेंच पर एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ एक पैनल एडवोकेट नियुक्त किया गया है. इसकी व्यापक तैयारी की गयी है. बताते चले कि वर्ष के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में कोर्ट संबंधित लगभग 8 000 मामलों को नोटिस किया गया है. वहीं बैंक संबंधित लगभग 12000 मामले समझौते के लिए रखे गये हैं. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से बताया गया कि मामले को सहूलियत के साथ निष्पादित करने के लिए कुल 16 बेंच बनाये गये हैं जहां क्रमशः न्यायिक पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रेमचंद वर्मा, संजीत कुमार सिंह, देवराज, सुनील कुमार सिंह, रघुवीर प्रसाद, कमलेश सिंह देऊ, नेहा दयाल, रंजना दुबे, हर्षवर्धन सिंह, नेहा त्रिपाठी, ज्योत्स्ना ज्योति, मानवेंद्र सिंह, कुमार नरूण, चंदन कुमार न्यायाधीश के रूप है वही प्रत्येक बेंच पर एक पैनल एडवोकेट की नियुक्ति की गयी है जिसमें बेंच संख्या 1 से 16 तक क्रमशः रवि रंजन, रंजन कुमार, संजय कुमार राय, कुमारी अरुणिमा, जितेंद्र कुमार, रंग बहादुर तिवारी, अशोक कुमार, सुरेश प्रसाद, वी दत्त द्विवेदी, संगीता कुमारी, शेषनाथ ठाकुर, आनंद रंजना, सत्य प्रकाश, संतोष कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार ओझा, बासुकीनाथ पाठक कार्य संपादित करेंगे.

डुमरी मे दो पक्षों के मारपीट, दो लोग जख्मी : सिमरी.

स्थानीय क्षेत्र के डुमरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट घटना प्रकाश मे आया है. घटना की सूचना मिलने के पश्चात सिमरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला पुराने जमीनी विवाद का बताया जा रहा हैं. इस मारपीट के दौरान सतीश कुमार नामक व्यक्ति को गंभीर चोटें आयी. हालांकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया लेकिन घायल की स्थिति खराब होता देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि डुमरी गांव में मारपीट की घटना का जानकारी प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version