20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 13- नववर्ष की जश्न में डूबे रहे युवा, चहुंओर रहा मस्ती का आलम

नववर्ष की जश्न में डूबे रहे युवा, चहुंओर रहा मस्ती का आलम

चौसा. क्षेत्र के विभिन्न भागों में बीते साल को विदा और नये साल का स्वागत जश्न व उमंग के साथ मनाया गया. नये साल के स्वागत के लिए नववर्ष की पूर्व संध्या पर खासकर युवाओं की टोलियां तैयारियां में जुट गयी. जैसे रात को बारह बजा मोबाइल की घंटियां नववर्ष की शुभकामना लिए बजने लगी. कई जगहों पर डीजे की धुनपर थिरकते हुए लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया. बुधवार को सुबह होते ही लोगों ने अपने अपने अंदाज से नववर्ष मनाया. कोई देवी मंदिर गया तो कोई गंगा पार पिकनिक मनाने. तो कोई परिवार संग पंहुचा गुरू का आशिर्वाद लेने. नववर्ष के दिन खासकर यूपी के गहमर स्थित मां कामाख्या देवी व कैमूर की पहाड़ी पर अवस्थित मां मुण्डेश्वरी देवी व मां ताराचंडी के दर्शन करने वालों का विभिन्न वाहनों से दिनभर तांता लगा रहा. इधर चौसा स्थित प्रसिद्ध बाबा रूद्रनाथ वार्षिकोत्सव के तहत शिवलिंग परिसर में चल रहे अखंड हरिकीर्तन शनिवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. हरिकीर्तन के पश्चात कथावाचकों के द्वारा देर शाम तक श्रीरामकथा व शिवपुराण से विभिन्न प्रसंगों के साथ प्रवचन भी सुनाया गया. उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने साल के पहले दिन प्रवचन का श्रवण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें