डीके कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने चलाया पौधारोपण अभियान
डीके कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर एनसीसी 30 बिहार बटालियन के बैनर तले पौधारोपण अभियान चलाया गया
डुमरांव. डीके कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर एनसीसी 30 बिहार बटालियन के बैनर तले पौधारोपण अभियान चलाया गया. जिसमें एनसीसी के कैडेटों व महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दर्जनों फलाहार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया. इस पौधारोपण अभियान की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनसीसी के एएनओ रहे डा. राजू मोची ने आम और नीम का पौधा लगाकर किया. इस दौरान कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस लिए हम सबको अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए. जिससे प्रकृति के संतुलन के साथ-साथ मानव जीवन की रक्षा की जा सके. पेड़-पौधों से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए प्राचार्य ने कहां कि इससे बाढ़-कटाव से बचाव के अलावा मनुष्य को जीवनदायिनी प्राण वायु प्राप्त होती है. वहीं यह प्रदुषण को सोखकर हमें शुद्ध व स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है. इस लिए हमें खुद पौधारोपण करने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. मौके पर एनसीसी कैडेटों ने ””””सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम”””” के नारे के साथ नालंदा खुला विश्वविद्यालय केंद्र, लाइब्रेरी, सरस्वती छात्रावास सहित पूरे महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया. पौधारोपण अभियान में रवि, अंकुश दुबे, मुस्कान, इंदु, रागिनी पाण्डेय, रिया, खुशी, अंशु, दीपा, सुमन, नंदनी पाण्डेय, अदितीका सहित अन्य कैडेट शामिल रहे. पेड़-पौधों से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए प्राचार्य ने कहां कि इससे बाढ़-कटाव से बचाव के अलावा मनुष्य को जीवनदायिनी प्राण वायु प्राप्त होती है. वहीं यह प्रदुषण को सोखकर हमें शुद्ध व स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है. इस लिए हमें खुद पौधारोपण करने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. अभियान में डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ उषा रानी, डॉ रमेश कुमार यादव, पुनम मौर्या, अजीत कुमार सिंह, अखिलेश्वर, सामाजिक कार्यकर्ता रामजतन पाण्डेय सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है