बक्सर.
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को जानकारी दिया कि दुर्गा पूजा पंडालों को अनिवार्य रूप से लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन. नहीं तो होगी उनके उपर कार्रवाई की जाएगी. वही शहर की तर्ज पर गांवों में भी दुर्गा पूजा पंडाल बनाये जाते हैं, जिससे दशहरा में बिजली की खपत बढ़ जाती है. मगर अधिकांश दुर्गा पूजा पंडालों में टोका के सहारे बिजली का उपयोग किया जाता है. जिससे विभाग को लाखों रुपये की राजस्व का घाटा होता है. जिसे लेकर शासन प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है.दुर्गा पूजा पंडालों में ऐसे ले सकते हैं अस्थाई कनेक्शन :
विद्युत कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पांडालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए दुर्गा पूजा समिति के पैड पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग के एसडीओ और जेई से संपर्क कर कनेक्शन ले सकते हैं. कनेक्शन के उपरांत विभाग द्वारा दुर्गा पूजा पंडालों में विभागीय मिस्त्री के द्वारा कनेक्शन कर दिया जायेगा. पूजा समिति अपने खपत के अनुसार किलोवाट में कनेक्शन लेगे.अलग-अलग भार के लिए अलग- अलग चार्ज :
दुर्गा पूजा पंडालों में अस्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा अलग-अलग भार के लिए अलग-अलग कनेक्शन निर्धारित किये गये हैं. एक किलोवाट के लिए 2060 रुपये का भुगतान करना होगा, दो किलो वाट के लिए 3011 रुपये, तीन किलो वाट के लिए 4036 रुपये ये तो वहीं 4 किलोवाट के लिए 5061 रुपये, पांच किलोवाट के लिए 7560 रुपये, छह किलोवाट के लिए 8585 रुपये देना होगा.दशहरा में शांति व्यवस्था के लिए 130 लोगों पर 107 के तहत हुई कार्रवाई : राजपुर.
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने धारा 107 के तहत 130 लोगों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. इसके आलोक में थाना परिसर में दंडाधिकारी की मौजूदगी में 21 लोगों ने बंध पत्र भरा है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगने वाले ग्रामीण मेला एवं पूजा पंडालों के पास पुलिस के जवान लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. साथ ही आम लोगों से भी अपील किया गया है कि दशहरा पर्व पर उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति उपद्रव फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे. साथ ही चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया है कि किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति इस तरह का हरकत करता है तो इसकी सूचना दें. शराब एवं शराबियों पर भी विशेष नजर बनाए रखना है. पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि जिन समितियों ने लाइसेंस लेने के वक्त वाॅलिंटियर को नियुक्त किया है. वह समय के साथ पूजा पंडाल के पास मौजूद रहेंगे. अगर समिति के सदस्य भी गलत तरीके से पेश आते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है