Buxar News: चक्की सीएचसी व नये मॉडल थाने का भी होगा उद्घाटन

Buxar News: प्रगति यात्रा के तहत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशवपुर में शनिवार को आ रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:44 PM

चक्की .

प्रगति यात्रा के तहत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशवपुर में शनिवार को आ रहे हैं. सिमरी से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नए मॉडल थाना का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज करेंगे. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नए मॉडल थाना का उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन सिमरी प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जायेगा. स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि नए भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया है, और ओपीडी एवं इमरजेंसी चालू हो गया है.

कितने की लागत से बनाए गये नए भवन

साढ़े छह करोड़ की लागत से बनाए गए नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. जाहिर है अब इलाज कराने के लिए लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. पहले ये अस्पताल मनरेगा भवन में चलता था.

कितने बेड का बनाया गया अस्पताल

प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधुनिक तरीके से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. अस्पताल की नई सुविधा देखकर इलाके में खुशी की लहर है. चक्की के रहने वाले कुंवर सिंह ने बताया कि अब उम्मीद है की इलाज कराने के लिए हम लोगों को दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. समुचित ढंग से यहीं पर इलाज हो जायेगा. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आधुनिक सुविधा के साथ अस्पताल का निर्माण कराया गया है. आधुनिक मशीनें भी अस्पताल में आ गई है. लोगों को इलाज करने में काफी सहूलियत मिलेगी लेकिन मैनपॉवर भी बढ़ाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version