उत्साह के साथ नये साल की आगाज, मंदिरों में उमड़ी भीड़
मंगलवार की रात्रि घड़ी की सुई 12 बजने के साथ ही नगर पटाखों के कर्कश आवाज से गुंज उठा. नये साल का आगाज बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी अपने अलग-अलग अंदाज में शुरू कर दिया.
बक्सर.
मंगलवार की रात्रि घड़ी की सुई 12 बजने के साथ ही नगर पटाखों के कर्कश आवाज से गुंज उठा. नये साल का आगाज बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी अपने अलग-अलग अंदाज में शुरू कर दिया. वहा्टसप, मैसेंजर, ट्विटर, फेसबुक के जरिए लोग एक दूसरे को नए साल की शुभाकामना दी. शुभकामना देने का सिलसिला बुधवार की रात तक जारी रहा. सुबह होने के साथ ही लोगों ने मंदिरों में भगवन दर्शन के साथ अपनी दिनचर्या शुरू कर दिया. वहीं कुछ पहले से चयनित पिकनिक स्पॉट की तरफ चल दिये. इसके साथ ही पूरे दिन गंगा की लहरों पर लोगों ने नौका विहार भी करते दिखे. वहीं कुछ युवाओं ने गंगा के लहरों के बीच नौका पर ही पिकनिक मनाया. इसके साथ ही सबसे पंसदीदा पिकनिक स्पॉट के रूप में गंगा एवं ठोरा नदी के संगम स्थल का रेत का टीला नगर वासियों के लिए जुहू बीच बना रहा. जहां लोगों के परिवार के साथ न केवल भ्रमण किया बल्कि पकवान बनाकर वहीं पर पिकनिक मनाया. इस दौरान गंगा घाटों के साथ ही मंदिरों एवं उद्यान मेले का स्वरूप धारण कर लिया था. वहीं गंगा के किनारे पिकनिक मनाने वाले लोगों को हल्की वर्फीली हवा के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को सुबह से ही जिले वासियों को पूरे दिन सूर्य की किरण तक नसीब नहीं हुई. ठंड के बीच लोगों में नये साल का काफी उत्साह दिखा. वहीं नगर के कवलदह पोखर में नौका विहार का भी लोगों ने आनंद उठाया.पूरे दिन मंदिरों में लगी रही भीड़ :
नगर के मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गयी थी जो देर शाम तक अनवरत रूप से जारी रहा. नगर के रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, श्रीनाथ बाबा मंदिर एवं नौलखा मंदिर में लोग भगवान के दर्शन के लिए पूरे दिन पहुंचते रहे. इसके साथ ही माथा टेक नये साल में सुखमय जीवन एवं निरोग जीवन की कामना की. इन मंदिरों में काफी भीड दिखी. इसके साथ ही जिले की बडी संख्या यूपी के कामख्या धाम गहमर एवं मंगला भवानी माता के दर्शन के लिए पूरे दिन आती जाती रही. मंगला भवानी ज्यादातर लोग सुविधानुसार नौका के माध्यम से आते जाते रहे. जो लोगों को मंगला भवानी मंदिर के पास गंगा तट पर पहुंचते रहे.नगर के पार्क में भी दोपहर के बाद उमडी भीड़ :
नगर के लोग अपने-अपने ढंग से नये साल को मनाया. इस बीच बच्चे नगर के विभिन्न उद्यानों में पहंचे. जहां विभिन्न प्रकार के खेल सामग्रियों के साथ खुश आनंद की अनुभूति की. रविवार को खराब मौसम के बावजूद उद्यानों में काफी भीड़ लगी रही. झूला के साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार के खेल के उपकरणों पर अपनी बारी का बच्चों ने इंतजार तक किया. इस दौरान पूरे दिन उद्यान में मेले जैसा दृश्य दिखा. वहीं आसपास खाने पीने की स्टॉल भी काफी संख्या में लगे थे. सबसे ज्यादा भीड स्टेशन रोड स्थित नगर भवन बाल उद्यान में दिखा. जहां बच्चोें के साथ ही बुजुर्ग भी चौपाल लगाये दिखे.कवलदह पोखर पार्क में लगी रही जाम :
कवलदह पोखर पार्क में काफी भीड़ लगी रही. पूरे दिन नव वर्ष को नये अंदाज में मनाने के लिए कवलदह पोखर परिसर में काफी भीड़ लगी रही. भीड़ की संख्या इतनी अधिक थी कि कवलदह पोखर पार्क छोटा पड़ गया था. जहां सेल्फि प्वाइंंट पर लोगों ने सेल्फि लिया. इसके साथ ही पोखर परिसर में काफी संख्या में लोगों ने नौका विहार का आनंद लिया.डिजनीलैंड में लगी रही भीड़ :
नगर के जेल पइन रोड में डिजनीलैंड में विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद नव वर्ष के पहले दिन नगर वासियों ने लिया. जहां नगर में सर्वाधिक भीड़ लगी रही. बच्चों के साथ ही अभिभावक भी शामिल रहे. पूरे दिन अपनी सुविधा के अऩुसार डिजलीलैंड में घुमने के लिए आने जाने का क्रम लोगों को जारी रहा. जहां बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है