फांसी के फंदे से लटक नवविवाहिता ने गंवायी जान
एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. यह घटना बुधवार को नगर के सिंडिकेट स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में घटी.
बक्सर.
एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. यह घटना बुधवार को नगर के सिंडिकेट स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में घटी. मृतका मीनू कुमारी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हिमांशु कुमार की पत्नी थी. पुलिस के मुताबिक वह अपने कमरे को अंदर से बंद कर पंखे की कुंडी से लटक गई थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा ससुराल पक्ष व मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में किवाड़ को तोड़कर खोला गया. इसके बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मीनू की शादी इसी वर्ष हुई थी.आर्म्स एक्ट के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल : राजपुर.
थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गई है. एसपी मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में विभिन्न जगहों पर गहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें संगरॉव गांव में विगत दिनों हुई गोली कांड के अभियुक्त घरारी गांव निवासी अजय कुमार पांडेय पिता देव कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया. वहीं सुगहर गांव निवासी खखनू सिंह एवं रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इन सभी पर गोलीबारी, हत्या एवं कई मामले के आरोप लगे हुए हैं. जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घरारी गांव निवासी अजय कुमार पांडेय पहले भी कुख्यात अपराधी मुन्ना राजभर के साथ जेल जा चुका है. जो पुनः पिछले दिनों संगरॉव गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में यह नामजद अभियुक्त था. इसके अलावा जेल से बाहर छूट कर आने वाले अन्य आरोपितों पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी गांव में अगर कोई गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखता है, तो उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है