डुमरांव. 111 करोड़ की लागत से डुमरांव से बिक्रमगंज रोहतास को जोड़ने वाली एनएच 120 सड़क की चौड़ीकरण का काम अभी तक पूरा नही हुआ है. जिसको लेकर राहगीर व वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है. सड़क के कार्य में तेजी लाने के लिए सड़क से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि खलवा इनार से सड़क पर कालीकरण का काम हुआ है परंतु जहां-जहां कालीकरण हुआ है उस जगह कुछ जगहों पर कालीकरण छोड़ दिया गया है, जिसके कारण सड़क उपर नीचे होने के चलते दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. लोगों ने बताया कि जब वाहन चालक रफ्तार से निकलते हैं तो एकाएक वाहन सड़क पर उंचा से नीचे हो जाता है जिससे संतुलन बिगड़ने लगता है. वही ग्रामीण दया शंकर तिवारी, धर्मवीर उपाध्याय, संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, मोहन तिवारी ने बताया कि एन एच 120 का चौडी़करण को लेकर कई माह से काम चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हुआ, जिसके चलते वाहन चालकों व सैकड़ों राहगीरों प्रतिदिन आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि कोरानसराय बाजार में छोटकी पड़ाव से लेकर मुख्य चौक के आगे तक नाला निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नही हुआ, जिसके कारण बारिश व गांव के घरों से निकलने वाले गंदे पानी से जलजमाव बन जा रहा है. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क का काम चल रहा है बारिश के चलते सड़क का कालीकरण का काम रूका हुआ है. उन्होंने बताया कि इस सड़क पर कुल 63 पुलिया का निर्माण करना था, जिसमें 51 पुलिया का निर्माण हो गया है. शेष 12 पुलिया का निर्माण दावथ से बिक्रमगंज तक करना है जिसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क चौडी़करण का काम छ माह में पूरा हो जाएगा, प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि डुमरांव से आथर तक सड़क पर कालीकरण का काम हुआ है, बारिश के चलते कहीं कहीं अभी छुटा हुआ है. इसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है