फाइल- 23- एनएच 310 ए बक्सर – चौसा फोरलेन बाईपास सड़क भू-अधिग्रहण को लेकर चौसा में शिविर आयोजित

एनएच 310 ए बक्सर - चौसा फोरलेन बाईपास सड़क भू-अधिग्रहण को लेकर चौसा में शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 6:22 PM

6 सितंबर- फोटो-13- शिविर में मौजूद पदाधिकारी फाइल- 23- एनएच 310 ए बक्सर – चौसा फोरलेन बाईपास सड़क भू-अधिग्रहण को लेकर चौसा में शिविर आयोजित

मुआवजा राशि को लेकर विरोध के बावजूद 30 किसानों ने जमा किया आवेदन चौसा. चौसा – मोहनिया मार्ग का चौड़ीकरण के साथ बक्सर – चौसा के बीच एनएच 319 ए फोरलेन बाइपास सड़क निर्माण को लेकर भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. जिसके मुआवजा को लेकर अंचल कार्यालय चौसा पर प्रभारी अंचलाधिकारी डा. शोभा कुमारी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक जिला भू-अर्जन संजय कुमार व कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार उपस्थित रहे. शिविर में मौजूद किसानों व रैयतदारों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के विकास में सड़क का निर्माण अहम है. इस क्षेत्र में बक्सर – चौसा फोरलेन बाइपास सड़क का निर्माण धातरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमेटेड के द्वारा किया जाना है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ है. आप सबों का सहयोग रहा तो एनएच 319 ए फोरलेन बाइपास सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए भू-अधिग्रहण से पहले जिनकी जमीनें ली जानी है. उनके यहा नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया. बाइपास फोरलेन सड़क के लिए आवश्यक भू-अर्जित की जाने वाली भूमि के मुआवजा को लेकर अंचल कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें किसान अपनी भूमि का कागजात जमा कर मुआवजा ले सकते है. शिविर में मुआवजा भुगतान के लिए किसानों को मार्गदर्शन व आवश्यक जानकारियां देते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए बताया गया कि किसानों को कुछ कागजात बनाने में कठिनाई हो रही, जिसके लिए अंचल कार्यालय को निर्देशित किया गया है. हालांकि, कुछ मौजों के किसानों ने सड़क व नगरीय क्षेत्र में भूमि होने पर आपत्ति जताते हुए कहा भूमि का फिर से वर्गीकरण किया जाय. जिसको लेकर भारी विरोध भी हुआ. शिविर में 30 किसानों ने मुआवजा के लिए अपना कागजात जमा किया और एलपीसी के लिए किसानों द्वारा आवेदन भी जमा किये गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version