Buxar News: एनएचएआइ की एंबुलेंस ने मजदूर को रौंदा, मौत

Buxar News: एनएच-922 चुरामनपुर के पास सड़क पार कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर रामजी यादव चुरामनुपर में सड़क किनारे वाहनों के टायर का पंचर बनाने का काम करता था

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:12 PM

बक्सर

. शुक्रवार को एनएच-922 चुरामनपुर के पास सड़क पार कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक मजदूर रामजी यादव चुरामनुपर में सड़क किनारे वाहनों के टायर का पंचर बनाने का काम करता था. जो सदर प्रखंड के गगौरा गांव निवासी बताया जा रहा है. मृतक की मौत एनएचआइ के एंबुलेंस के चपेट में आने से हो गयी. जिस एंबुलेंस से रामजी यादव की मौत हुई, वही एंबुलेंस उसे सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराकर फरार हो गया.

एनएच-922 पर पंचर बनाने का काम करता था रामजी

जिसे लेकर आस-पास के ग्रामीणों समेत मृतक के परिजनों ने शनिवार की अहले सुबह उसका शव एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण लगभग चार घंटा एनएच-922 प्रभावित रहा. पड़री मोड़ के पास सड़क जाम कर रहे गुस्साए लोगों ने मुआवजा की राशि और एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर बीडीओ साुधशरण पांडे, सीओ प्रशांत शांडिल्य, ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्ताना समेत औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों के समझाकर सड़क जाम हटवाया. इस मौके पर पहुंचे बीडीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक और तीन हजार रुपये नकद राशि मुहैया कराया. मृतक की तीन छोटे बच्चे है. जिनके ऊपर से उनके पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया. वही मृतक की पत्नी का रो-रोकर हाल बुरा रहा. सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि डीटीओ के द्वारा जो लाभ मिलना है. उसे जल्द से जल्द से दिलवाया जायेगा. आपदा विभाग की तरफ से जो तत्काल राशि दिया जाता है, उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version