सदर प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख फूलमातो देवी एवं उपप्रमुख ओमप्रकाश शंकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:28 PM

बक्सर. सदर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख फूलमातो देवी एवं उपप्रमुख ओमप्रकाश शंकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रोहित मिश्रा को शुक्रवार को इससे संबंधित आवेदन दिया गया है.प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रोहित मिश्रा ने बताया कि प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. वही सदस्यों ने प्रमुख पर सही समय से बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि इसकी सूचना सदस्यों को नहीं दिया जाता है.पंचायत समिति के सदस्यों को प्रमुख द्वारा मान सम्मान नहीं दिया जाता है. पंचायत समिति की बैठक ससमय कभी नहीं बुलाया जा रहा है, 15वें वित आयोग द्वारा प्राप्त राशि को मनमाने ढंग से उपयोग कराया गया जबकि नियमानुसार समान रूप से सभी पंचायत समिति सदस्यों देना था. आपके कार्यकाल में प्रखण्ड बक्सर सदर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. प्रमुख द्वारा सदस्यों के भावनाओं को नजर अंदाज करते हुए हम लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है. पंचायत समिति के सदस्यों का सुझाव जो प्रखण्ड की जनता के हित में है उसे नहीं सुनना बल्कि उसका अनादर किया जाना.आपके किया-कलाप से हम सभी सदस्य क्षुब्ध है. प्रमुख द्वारा सदस्यों के भावनाओं को नजर अंदाज करते हुए हम लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है. उपप्रमुख के खिलाफ सदस्यों ने यही आरोप लगाया है कहा गया है कि उपप्रमुख द्वारा शक्तियों का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है. पंचायत समिति के सदस्यों का सुझाव जो प्रखण्ड की जनता के हित में है उसे नहीं सुनना बल्कि उसका अनादर किया जाना.आपके किया-कलाप से हम सभी सदस्य क्षुब्ध है.प्रमुख द्वारा सदस्यों के भावनाओं को नजर अंदाज करते हुए हम लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा हैपंचायत समिति की बैठक एवं कार्यों में उपप्रमुख द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जाता है.उपप्रमुख द्वारा स्थाई समिति की बैठक नहीं कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version