बक्सर. दुर्गा पूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रशासन द्वारा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है. जो 09 से 12 अक्टूबर तक, यानि सप्तमी से लेगर विजया दशमी तक लागू रहेगी. हालांकि इस अवधि में एंबुलेंस, सरकारी वाहन तथा शव वाहन आदि सभी प्रकार के इमरेजेंसी वाहनों के परिचालन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. एडवाइजरी के मुताबिक पूर्वाह्न 10 बजे से अगले दिन प्रात: 03 बजे तक ट्रक, ट्राली, ट्रैक्टर तथा अन्य माल वाहक वाहनों के अलावा किसी प्रकार की बड़ी गाड़ियों पर शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. उस समय चौसा की ओर से आने वाले उक्त वाहनों को दानी कुटिया, एनएच-922 से आने वाली गाड़ियों को अहिरौली मोड़ तथा इटाढ़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को हुकहा के पास रोक दिया जाएगा. इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रहेगा पूर्णत बंद : ज्योति प्रकाश चौक से नगर थाना चौक की तरफ तथा खलासी मुहल्ला के रास्ते में सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इसी तरह नाथ बाबा पुल से टाउन थाना चौराहा तक तथा टाउन थाना चौराहा रामरेखाघाट से पीपी रोड होते मठिया मुहल्ला स्थित मृत नहर पुल तक, सारिमपुर पुल से मठिया मुहल्ला होते हुए शहर की ओर, मुनीम चौक से यमुना चौक, ठठेरी बाजार से टाउन थाना चौक तक सभी तरह की गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगा. सिंडिकेट से शहर की ओर तथा मठिया मोड़ नई बाजार से पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग तक भी सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों को ले जाने पर पाबंदी रहेगी. यहां होंगे वाहनों के पार्किंग : प्रशासन द्वारा वाहनों के पार्किंग के लिए भी जगह निर्धारित कर दिया गया है. जिसके तहत सिंडिकेट के पास, ज्योति प्रकाश चौक के बीच रोड के दोनों तरफ, आईटीआई मैदान, रेलवे स्टेशन के बगल में समाहरणालय से रेलवे पटरियों की ओर जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ गाड़ियों की पार्किंग होगी. इसी तरह किला मैदान के पीछे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने मजार के पास वीआईपी पार्किंग की व्यावस्था की गई है. दो पहिया पार्किंग के लिए ज्योति चौक से टाउन थाना चौराहा के बीच रोड के दोनों ओर की जगह निर्धारित की गयी है. एसडीओ व एसडीपीओ ने किया पंडालों व रूटों का मुआयना : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसके तहत सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार की अगुवाई में पदाधिकारियों द्वारा रूटों एवं पूजा पंडालों का मौका-ए-मुआयना किया गया. इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा सभी पंडालों में अनिवार्य रूप से तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी गई. अधिकारियों ने आयोजकों को निर्देश दिया कि वे तत्काल सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन कर लें, ताकि सप्तमी को पट खुलने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इस क्रम में यातायात डीएसपी रजिया सुल्ताना, सदर अंचल के अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य व टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है