29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर अनुमति नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी

राजपुर. थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद,अंबेडकर जयंती, सम्राट अशोक जयंती, रामनवमी का त्यौहार सभी समुदाय के लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये. किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या धार्मिक उन्माद तो उसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों के साथ ही गांव के विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मिलकर आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी गांव में जुलूस नहीं निकालना है. किसी गांव में अगर कोई व्यक्ति अनहोनी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने कहा कि अमन एवं दुआ के लिए मनाया जाने वाला ईद का पर्व हम सभी आपस में मिलजुल कर मनाये. किसी भी धर्म या जाति के लोग हैं. आपस में मिलकर रहे. ईद के दिन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.समय-समय पर पुलिस पदाधिकारी भी अन्य जगहों पर भ्रमण करते रहेंगे. इस बैठक में मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ,पूर्व मंत्री छेदी लाल राम,संजय सिंह, संजय राय, अनिल सिंह,तेजनारायण पांडेय,विश्वामित्र सिंह,उमेश यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें