बक्सर में 12 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

बक्सर लोकसभा के चुनावी रण में 15 उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसकी घोषणा बुधवार को संवीक्षा के बाद की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:09 PM

बक्सर.

बक्सर लोकसभा के चुनावी रण में 15 उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसकी घोषणा बुधवार को संवीक्षा के बाद की गयी. हालांकि इस सीट के लिए दावेदारों की संख्या का अंतिम फैसला शुक्रवार को नामांकन वापसी के बाद होगा. 18वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें एवं अंतिम चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन-पत्रों की संवीक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक व भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी एके जॉय की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा क्रमवार ढंग से नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस मौके पर नामांकन करने वाले सभी अभ्यर्थी भी मौजूद थे, ताकि वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें. इस सीट के लिए सात से 14 मई तक चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 27 उम्मीदवारों द्वारा 44 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे. संवीक्षा के उपरांत सही पाये गये कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्वीकृति की गयी. जबकि शेष 12 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया. जिससे उक्त उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर गये.

स्वीकृत अभ्यर्थियों के नाम :

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 15 लोगों का नामांकन वैध पाया गया है. जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए अंतिम रूप से हरी झंडी मिल गयी है. जिनका नामांकन स्वीकृत हुआ है उनमें निर्दलीय आनंद मिश्र, निर्दलीय ददन यादव, निर्दलीय निरंजन कुमार राय, निर्दलीय सुधाकर मिश्रा, इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के सुधाकर सिंह, एनडीए गठबंधन समर्थित भाजपा के मिथिलेश कुमार तिवारी, निर्दलीय राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय अखिलेश कुमार पांडेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह, निर्दलीय निर्भय यादव, भारतीय जागरण पार्टी के सुनील कुमार दुबे, जागरूक जनता पार्टी के हेमलता, निर्दलीय भगवान सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार व निर्दलीय आनंद मिश्रा का नाम शामिल हैं.

इन अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज :

नाम निर्देशन-पत्रों में त्रुटि के कारण निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा स्क्रूनीटी में कुल 12 अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज कर दिया है. लिहाजा चुनाव लड़ने की उनकी मंशा पर पानी फिर गयी है. नामांकन अस्वीकृत होने वाले अभ्यर्थियों में निर्दलीय अरविंद कुमार पांडेय, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अमरेंद्र कुमार, समता पार्टी के रजनीश कुमार तिवारी, निर्दलीय धीरेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय भीम कमकर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रजिंद्र गोड, निर्दलीय अजय कुमार सिंह, निर्दलीय रिजवान खान, हिन्दुस्तान विकास दल के ताफीर हुसैन, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के अनिल कुमार सिंह, निर्दलीय प्रमोद मिश्रा व संयुक्त किसान विकास पार्टी के सूरज प्रकाश राम शामिल हैं.

कल होगा चुनाव चिह्न का आवंटन :

चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक वैध उम्मीदवार 17 मई की अपराह्न तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके पश्चात शेष उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न यानि चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version