16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 27- राजपुर में नामांकन की प्रक्रिया हुई समाप्तअध्यक्ष पद के लिए मची होड़ ,अध्यक्ष के लिए 17 व सदस्य के लिए 131 लोगों ने जमा किया आवेदन

राजपुर में नामांकन की प्रक्रिया हुई समाप्त

13 नवंबर- फोटो- 23- आवेदन जमा करने के लिए कतार में खड़े आवेदक. राजपुर. प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. प्राथमिक कृषि साख समिति के तहत पंचायतों में होने वाले पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गया. चुनाव प्राधिकार द्वारा तय किए गए समय पूर्वाहन 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक काउंटर खुला रहा. तीन बजते ही काउंटर बंद कर दिया गया. इससे पहले कतार में खड़े अभ्यर्थियों को सूचित किया गया कि अपना आवेदन पत्र जमा करें. सूचना के बाद जो जहां था वहीं से दौड़े-दौड़े विभिन्न काउंटरों पर अभ्यर्थियों ने अपना अपना आवेदन जमा किया जो संबंधित पंचायतों के काउंटरों पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा जांच उपरांत उसे फाइलों में बंद किया. इस दौरान सुबह से शाम 5:00 बजे तक पूरा प्रखंड परिसर ग्रामीणों से भरा रहा .

17 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष के लिए किया नामांकन :

पैक्स चुनाव के लिए अंतिम दिन विभिन्न पंचायतों से आए कुल 17 अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया. प्रबंध कार्यकारणी समिति सदस्य के विभिन्न कोटि के लिए 131 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान नागपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अंगद सिंह, राजपुर से सल्लू सिंह, मंगरॉव से राजेश उर्फ बबलू सिंह, खरहना से मनोज सिंह, रसेन से देवेंद्र उर्फ रुना शुक्ला, कैथहरकला पंचायत से सिद्धेश्वर कुमार उर्फ मुन्ना पांडेय, अकबरपुर से उमेश राय, खरहना से राजेन्द्र सिंह, खीरी से रामाशंकर राय, धनसोई से रविभूषण सिंह,तियरा पंचायत से नीतू राय एवं राजेश राय के अलावा प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया. जिसमें बन्नी पंचायत से समिति के सदस्य के लिए राधेश्याम पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर पंचायतवार सहायक निर्वाचन अधिकारी ममता कुमारी, मो सज्जाद जहीर, धर्मवीर भारती, ज्ञानू प्रताप, शशिभूषण पांडेय निर्वाचन कर्मी अभय पाठक, अखिलेश राय, ओमप्रकाश सिंह, विद्यासागर सिंह, अखिलेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें