Buxar News: सिकठी पैक्स चुनाव में 10 फरवरी को होगा नामांकन
प्रखंड के सिकठी पैक्स में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. शुक्रवार की देर शाम प्राधिकार के तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. जिससे संबंधित सूचना का प्रकाशन 5 फरवरी को किया जायेगा.
राजपुर
. प्रखंड के सिकठी पैक्स में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. शुक्रवार की देर शाम प्राधिकार के तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. जिससे संबंधित सूचना का प्रकाशन 5 फरवरी को किया जायेगा. जारी पत्र के अनुसार नामांकन 10 फरवरी व 11 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3:00 तक होगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 13 एवं 15 फरवरी को की जायेगी. अभ्यर्थियों के लिए नाम वापसी एवं प्रतीक चिह्न का आवंटन 18 फरवरी को किया जायेगा. मतदान 25 फरवरी को किया जायेगा. मतों की गणना उसी दिन देर शाम प्रखंड मुख्यालय पर की जायेगी. सबसे खास बात है कि इस बार होने वाले पैक्स चुनाव में पूरी तरह से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. साथ ही आयोग ने स्पष्ट तौर पर घोषणा कर दिया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्हें पुनः नामांकन पत्र दाखिल करने की आवश्यकता नहीं होगी. जो अभ्यर्थी नामांकन करने से वंचित रह गए थे वैसे नए अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं. विदित हो की इससे पूर्व सभी पैक्स इकाइयों के लिए चुनाव के समय जो अधिसूचना जारी की गयी थी. उसे समय सिकठी पैक्स के लिए भी नामांकन शुरू कर दिया गया था. तब तक अचानक बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से तत्काल प्रभाव से चुनाव पर रोक लगा दिया था. उसे समय कई कयास लगाए जा रहे थे. लंबे समय बाद हो रहे चुनाव में कई संशोधन किए गए हैं. विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव प्राधिकार ने पुराने मतदाता सूची को ही अपना आधार बनाया है.ऐसे में इस पंचायत में हुई व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी खत्म कर नए तरीके से चुनाव होना है. यहां का चुनाव बहुत ही काफी दिलचस्प होगा. बता दे कि पिछले कुछ दिनों पूर्व ही प्राधिकार ने एक सूचना जारी किया था कि जहां भी पैक्स के मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई थी. वैसे पैक्स इकाइयों के अध्यक्ष पर कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन इससे संबंधित अभी तक कोई सूचना नहीं है.फिर भी होने वाले इस चुनाव के लिए सभी की निगाहें बनी हुई है कि क्या कुछ नया आदेश आता है. फिलहाल इस आदेश के बाद प्राधिकार के नियमों के अनुकूल चुनाव कार्य कराया जाएगा.बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि पत्र जारी होने के साथ ही इसकी सूचना पंचायत वासियों को दी जाएगी जो प्रबंधन कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों के लिए चुनाव के लिए अपने तय तिथि के समय पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि विभाग के तरफ से जारी पत्र के आलोक में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. संबंधित पंचायत के लोगों को सूचना भेज दिया गया है.चुनाव की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है