गोलीबारी से दहल उठा नोनियापुरा गांव, कई लोग जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव बुधवार की शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:35 PM

कृष्णाब्रह्म . स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव बुधवार की शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. ढेंका गांव के समीप छतनवार-ढेंका व नोनियापुरा के युवकों के बीच जमकर गोली बारी हुई. जिससे पूरा इलाका दहल गया. पहले दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर ईट-पत्थर की बरसात की गई और देखते ही देखते गोलियों के अंधाधुंध फायरिंग होने लगे. जिसमें नोनियापुरा के गोवर्धन चौधरी, सूरज कुमार, रवि किशन प्रसाद व रोहित कुमार सहित अन्य कई लोग ज़ख्मी हो गए. जख्मी लोगों का इलाज़ डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घटना से अवगत हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस को तैनात किया गया. प्राथमिकी में नोनियापुरा गांव निवासी राजू प्रसाद द्वारा बताया गया है कि बुधवार की शाम उनके गांव के मजदूर काम कर घर लौट रहे थे उसी दौरान ढेंका गांव के समीप पहले से घात लगाए युवक उनके साथ मारपीट करने लगे. इस बात की जानकारी मिली तो मैं अन्य लोगों के साथ नोनियापुरा स्तिथ पेट्रोल पंप से दक्षिण गए. जिसके बाद उनलोगों पर भी हमला बोल दिया गया और मारपीट के दौरान फायरिंग करने लगे. जिससे विश्वामित्र प्रसाद, सूरज कुमार, गोवर्धन चौधरी, रवि किशन प्रसाद, सहित अन्य लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि राजू प्रसाद की लिखित शिकायत पर कुल 13 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज़ की गई है। जिसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है. पेट्रोल पंप मालिक ने भी करायी है प्राथमिकी नोनियापुरा स्थित पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर लाखों की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप मालिक दीपक कुमार द्वारा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर व नोजल कर्मी अशोक यादव, रतन यादव, सागर यादव, रविंद्र यादव सभी लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ढेंका और नोनियापुरा के युवकों के आपसी विवाद के कारण मारपीट हुई थी. हम लोग ढेंका गांव के रहने वाले हैं इसलिए नोनियापुरा के लोगों द्वारा लोहे के रॉड से उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version