12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले मे तीसरे दिन हुई लगातार बारिश से जनजीवन रहा प्रभावित

जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जहां नगर के लोगों की परेशानी जल जमाव से बढ़ गई है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे है.

बक्सर. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जहां नगर के लोगों की परेशानी जल जमाव से बढ़ गई है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे है. जिले मे गुरूवार को भी संध्या समय में काफी बारिश हुई. जबकि जिले में गुरूवार को मौसम साफ रहा. वहीं दोपहर मे सूर्य की तेज रोशनी कायम हो गई. उमस भरी गर्मी लोगों को महसूस हुई. इस बीच संध्या समय करीब साढ़े चार बाजे काफी तेज बारिश हुई. विभागीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार को 65.47 एमएम बारिश हुई है. जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे है. वहीं किसान अपनी खेतों में किसानी को लेकर जुट गये है. शुरूआती समय में धान की बिचड़ा डालने वाले रोपनी की तैयारी में जुट गये है. राेपनी को लेकर खेतों में पानी भर गया है. लेट से ही सही मॉनसून ने दस्तक के साथ किसानी के लिए पर्याप्त बारिश हो गई है. इसके साथ ही नगर के लोगों की समस्या कायम हो गई है. पिछले तीन दिनों में काफी बारिश हुई है. जिससे नगर के लोगों का जीवन हर वार्ड व मुहल्ले में जल जमाव के कारण नारकीय हो गई है. ज्यादातर मुहल्लों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं सुबह में लोगों ने बारिश नहीं होने से राहत तो महसूस की लेकिन संध्या समय में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. वहीं नगर के नीचले भागों में जल जमाव की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. नया बाजार से लेकर आईटीआई परिसर तक पानी की निकासी नहीं होने से जल जमाव की गंभीर स्थिति कायम हो गई थी. जिससे लोगों एक बड़ी आबादी को परेशानी हो गई है. जिसको देखते हुए आईटीआई परिसर के पास नगर परिषद ने जल निकासी को लेकर जेसीबी के माध्यम से कच्ची नाला की खुदाई किया गया है. इसके साथ ही नगर के मेन रोड, कोइरपुरवा, मुसाफिरगंज, नालबंद टोली, चरित्रवन, धोबीघाट, आईटीआई परिसर, नया बाजार, जेल रोड, बाबा नगर, सोहनीपट्टी समेत अन्य वार्डों में जल जमाव की स्थिति कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें