23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : तत्काल काउंटर के सामने रातभर सोने पर भी नहीं मिल रहा टिकट

Buxar News: नयी दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों की तत्काल टिकट के लिए एक दिन पहले ही यात्री बक्सर स्टेशन पर पहुंचकर कंबल व चाट बिछाकर लाइन में लग जाते हैं.

बक्सर

. नयी दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों की तत्काल टिकट के लिए एक दिन पहले ही यात्री बक्सर स्टेशन पर पहुंचकर कंबल व चाट बिछाकर लाइन में लग जाते हैं. तत्काल टिकट के लिए आए दिन काउंटर पर यात्रियों के बीच आपस में ही तूं-तूं-मैं-मैं होते रहता है. शनिवार को भी टिकट काउंटर नंबर तीन पर यात्रियों के बीच शोरगुल हुआ.

टिकट के लिए मारामारी का दौर है जारी

ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. टिकट को लेकर स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो जा रहा है. रिजर्वेशन काउंटर पर एक दिन पहले रात से ही यात्री टिकट के लिए काउंटर के सामने दरी, कंबल व चाट बिछाकर सो जा रहे हैं. तत्काल टिकट लेने के लिए यात्री रात में ही लाइन में लग जा रहे है. लेकिन उसके बावजूद भी कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार की रात जब रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाता है तब से ही लाइन में खड़े हो गये थे. जिसमें केवल दो लोगों को टिकट मिला, लेकिन उसके बाद किसी को कंफर्म टिकट नहीं मिला.

एक रात पहले से लोग लग रहे लाइन में

अर्जुनपुर के खुशी राय ने कहा कि गुजरात जाने वाली ट्रेन की तत्काल टिकट के लिए शुक्रवार की शाम से ही काउंटर में लाइन में आकर लग गए हैं. साथ में मम्मी और परिजन भी है. मित्रलोक कॉलोनी के आशीष मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार की शाम को ही टिकट काउंटर नंबर तीन पर सादे कागज में नाम पता लिखकर गए थे. मगर शनिवार की सुबह उस कागज को फाड़ दिया गया है. जबकि टिकट काउंटर पर पहले से ही बीडीओ ब्लाक के रहने वाले अजहरूद्दीन ने कहा कि हम रात से ही यहां सोए हैं. ऐसा कहीं होता है कि कोई सादे कागज पर लिखकर चला जाए और सुबह आकर कहे कि मेरा नंबर लगा है. यह तो सरासर गलत है. अजहरुदीन को सतना जाने वाली ट्रेन की तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में ही कंबल बिछाकर शुक्रवार की शाम से ही सोए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें