Loading election data...

घर बैठे थाने में दर्ज करा सकते हैं अब इस बात की शिकायत

डुमरांव : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अनुमंडल की पुलिस मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गयी है. इस बार चुनाव में पुलिस किसी भी हाल में शराब और शराब के तस्करों को बख्शने के मूड में नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2020 11:19 PM

डुमरांव : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अनुमंडल की पुलिस मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गयी है. इस बार चुनाव में पुलिस किसी भी हाल में शराब और शराब के तस्करों को बख्शने के मूड में नहीं है. वोटरों को शराब व अन्य प्रलोभन देने वालों के खिलाफ पुलिस महकमे ने एक खास पहल शुरू की है. शराब तस्करों या अन्य किसी तरह की शिकायत अब लोग घर बैठे अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों से कर सकते हैं.

व्हाट्सएप नंबर जारी

इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. विभाग पुलिस-पब्लिक मैत्री का बढ़ावा देकर आम लोगों को इस अभियान से जोड़ेगा. लोगों को तवज्जो देकर पुलिस ने शराब तस्करों की जड़ तक पहुंचने के लिए नया तरीका इजाद किया है. पुलिस की इस अभियान में अनुमंडल के हर थानाध्यक्ष शामिल रहेंगे. पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पुलिस इस अभियान में आम लोगों को जोड़ने की पहल तेज करेगी. पुलिस-प्रशासन शिकायत करने वाले लोगों का नाम और नंबर गुप्त रखेगा. किसी भी तरह के मैसेज आते ही पुलिस की टीम कार्रवाई शुरू कर देगी.

होम डिलिवरी पर लगेगी लगाम

अनुमंडल पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया है. उस प्लान के तहत होम डिलिवरी करने वाले धंधेबाज आसानी से पुलिस की गिरफ्त में होंगे. लोगों के जागरूक बनने से ऐसे धंधेबाजों पर लगाम लगेगी और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा. कहीं से भी आम लोग होम डिलिवरी करने वाले धंधेबाजों को चिह्नित कर अपने मोबाइल के जरिये व्हाट्सएप का इस्तेमाल करेंगे और उनकी पहचान पर प्रशासन गोपनीयता बरतेगा.

दो माह में हजारों लीटर शराब हुई जब्त

पुलिस ने चुनाव को लेकर सख्ती बरती है और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. आंकड़े बताते हैं कि डुमरांव अनुमंडल के इलाके में दो माह के अंदर करीब हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. यह शराब तस्करों द्वारा वोटरों पर प्रलोभन देने के लिए छिपाकर रखा गया था. हालांकि अनुमंडल के आलाधिकारियों द्वारा इलाके में शराब के खिलाफ सर्च अभियान भी शुरू है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version