व्रती महिलाओं ने उगते और डुबते सूर्य को दिया अर्घ
आस्था का चार दिवसीय महापर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया. गुरुवार को गंगा किनारे विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
बक्सर.
आस्था का चार दिवसीय महापर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया. गुरुवार को गंगा किनारे विभिन्न छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, रानी घाट, गोला घाट, सिपही घाट, जहाज घाट, सोमेश्वरनाथ घाट से लेकर अहिरौली छठ घाट पर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. महिलाओं ने आरती उतारी. पूजन के बाद महिलाएं जलता हुआ दीपक लेकर घर लौटी. वहीं शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर चार दिवसीय छठ पर्व की समापन की. जिसे लेकर शहर के सभी सड़कों पर रैला लगा रहा. वही गंगा किनारे छठ घाटों पर सेल्फी लेने का सिलसिला भी जारी रहा. विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किए गए थे. वहीं रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट पर छठ पर्व से संबंधित शानदार पेटिंग बनाये गये थे. वहीं शहर को स्वच्छ रखने को लेकर भी पेटिंग बनाये गये थे. वहीं इस महापर्व के लिए उमरपुर गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. गंगा नदी के उमरपुर घाट पर व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. छठ महापर्व आयोजन समिति उमरपुर घाट के सदस्यों की और से यहां शाम चार बजे से छठ पूजा समिति द्वारा गंगा घाट पर दूध, घी, अगरबत्ती तथा आम के पत्ते समेत चाय की व्यवस्था आयोजन समिति की तरफ गयी थी. समिति के वरीय सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया घाट उमरपुर पर रात्रि में हरि का नाम राम कीर्तन किया गया था. छठ आयोजन समिति, छठ पूजा समिति कि और से गंगा नदी घाट पर व्यापक इंतजाम किये गये थे. कार्यकर्ता के अलावा पुलिस सुरक्षा में लगे थे. छठ व्रतियों के सेवा में छठ पूजा समिति के सहयोग में जिला प्रशासन के तरफ से मजिस्ट्रेट राजीव रंजन, पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, समिति के सदस्य चंद्रशेखर यादव, रंजन यादव, भोला गुप्ता, गोरख माझी, बिहारी यादव, पिंटू माझी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है