Buxar News: सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए रैंडम तरीके से छापेमारी करें अधिकारी : जिलाधिकारी
डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय कार्यालय किया गया

बक्सर .
डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय कार्यालय किया गया. सर्वप्रथम गत माह में दिए गए निर्देश की समीक्षा की गयी. सभी नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत कूड़ा प्वाइंट्स को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया.सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु रैंडम तरीके से छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी लैंडफिल साइट के किनारे वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि शहर के प्रमुख नाला की साफ सफाई कराते हुए विभाग द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से जाली लगवाएंगे. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी लैंडफिल साइट के किनारे वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करेंगे. मोक्ष धाम निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक बुडको को निदेश दिया गया कि अब तक की कार्य प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. सहायक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि एस टी पी निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि एस टी पी निर्माण कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया का शीघ्र निष्पादन करेंगे. इसके साथ-साथ स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज एवं गंगा घाटों को जोड़ने हेतु विस्तृत प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजते हुए अवगत कराएंगे. जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को निदेशित किया गया कि ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा का उठाव कराना सुनिश्चित करेंगे. भूमि सुधार उपसमाहर्ता डुमरांव को निदेशित किया गया कि अमीन की प्रतिनियुक्त करते हुए गोकुल जलाशय के सीमांकन हेतु यथाशीघ्र कारवाई करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को गोकुल जलाशय के विकास कार्यों का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने हेतु निदेशित किया गया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति,वनों के क्षेत्र अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, नगर पंचायत चौसा, स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर के साथ संबंधित पदाधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है