Buxar News: पैदल सड़क पार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, मौत
Buxar News: औद्योगिक क्षेत्र थाना के पड़री गांव के समीप सोमवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक 74 वर्षीय वृद्ध ट्रक की चपेट में आ गया.
बक्सर . औद्योगिक क्षेत्र थाना के पड़री गांव के समीप सोमवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक 74 वर्षीय वृद्ध ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक विरेन्द्र सिंह पड़री गांव के निवासी थे. पैदल सड़क पार करने के दौरान वे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाइवे पर शव रखकर यातायात ठप कर दिए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. हालांकि वे पुलिस की बातों पर भरोसा करने को तैयार नहीं थे. सो बक्सर-आरा हाइवे पर पुराना भोजपुर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. उस दौरान बड़े व छोटे वाहन जाम में फंसे रहे. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रैफिक कुव्यवस्था के कारण इस राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, परंतु हादसे को रोकने हेतु प्रशासन कोई कारगर उपाय नहीं कर रहा है. आखिर में दोषी ट्रक ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने व मृतक के आश्रितों को हर संभव मदद दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम खत्म करने पर राजी हुए. इसके बाद हाइवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है