पिकअप के धक्के से घायल वृद्ध का इलाज के दौरान मौत
26 अप्रैल को स्थानीय थाने के केसठ गुमटी के पास पिकअप के धक्के से घायल वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गयी.
नावानगर.
26 अप्रैल को स्थानीय थाने के केसठ गुमटी के पास पिकअप के धक्के से घायल वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गयी. वृद्ध दसियाव निवासी लोक नाथ दुबे का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था. सनद रहे कि मृतक केसठ गुमटी के पास एक गुमटी में किराना का दुकान किये थे. 26 अप्रैल को दोपहर डुमरांव नहर लाइन मार्ग स्थित अपने दुकान के आगे खड़े थे. इसी बीच अनियंत्रित पिकअप ने धक्का दे दिया. धक्का से जख्मी वृद्ध को पहले केसठ पीएससी में भर्ती कराया गया फिर बक्सर और बक्सर से पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच में पोस्टमार्टम होकर शव मिल चुका है.ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत : ब्रह्मपुर.
ट्रेन की चपेट में आने से अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी. डुमरांव जाने के दौरान अप में मगध एक्सप्रेस की चपेट में आने से बगेन थाना क्षेत्र मठिया कैथी नवासी सोहराई यादव (48) पिता कुंजबिहारी यादव की मौत हो गयी. वहीं डाउन में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप 55 वर्षीय अज्ञात महिला की किसी ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं महिला की पता लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग थानों में उसकी फोटो भेजी है. जीआरपी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का पता लगाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है.फरार शराब तस्कर गिरफ्तार : नावानगर.
स्थानीय थानाध्यक्ष नंदु कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने केसठ गांव में छापेमारी की. छापेमारी में फरार शराब कारोबारी केसठ गांव निवासी प्रकाश मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उक्त आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि फरार शराब कारोबारी गांव में देखा गया है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. छापेमारी में केसठ गांव के उसके घर से प्रकाश मुसहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है