क्वारेंटिन सेंटर का बीडीओ ने किया निरीक्षण सरकार के निर्देशों का लोग करें पालन, घरों में ही रहे लोग

डुमरांव : शनिवार को प्रखंड के कुशलपुर एवं कोरानसराय तथा सोवां पंचायत में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर का प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने निरीक्षण की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेंटिन सेंटर की स्थिति का जायजा लिया. प्रभारी बीडीओ ने बताया कि कुशलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर को कोरोना […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 4:05 AM

डुमरांव : शनिवार को प्रखंड के कुशलपुर एवं कोरानसराय तथा सोवां पंचायत में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर का प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने निरीक्षण की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारेंटिन सेंटर की स्थिति का जायजा लिया. प्रभारी बीडीओ ने बताया कि कुशलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर को कोरोना वायरस की स्थिति से निबटने और संदिग्धों को रखने के लिए बनाया गया है. जिसमें सात संदिग्ध को रखना है एक व्यक्ति अभी नहीं आया है. जिसमें अभी तक छह लोग क्वारेंटिन करने के लिए रखे गये हैं. वहीं प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में क्वारेंटिन सेंटर बनाया गया है जिसमें क्वारेंटिन के लिए पांच संदिग्धों को रखा गया है तथा सोवां पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में तीन संदिग्धों को क्वारेंटिन में रखा गया है. बीडीओ ने कहा कि लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें. साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, ताकि इस के संक्रमण से लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

Next Article

Exit mobile version