प्रभात खबर की पहल पर हॉकरों को बांटा गया अनाज

बक्सर : प्रभात खबर की पहल पर महात्मा बुद्ध रियल बक्सर और उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के संयुक्त प्रयास से शनिवार की सुबह अखबार के हॉकरों के बीच अनाज का वितरण किया गया. पांच किलो चावल, दो किलो आटा, एक किलो आलू, आधा किलो दाल व तेल का वितरण किया गया. कुल 30 हॉकरों के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 1:50 AM

बक्सर : प्रभात खबर की पहल पर महात्मा बुद्ध रियल बक्सर और उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के संयुक्त प्रयास से शनिवार की सुबह अखबार के हॉकरों के बीच अनाज का वितरण किया गया. पांच किलो चावल, दो किलो आटा, एक किलो आलू, आधा किलो दाल व तेल का वितरण किया गया. कुल 30 हॉकरों के बीच अहले सुबह प्रभात खबर अखबार ने सभी हॉकरों को समाजसेवी रामचीज सिंह कुशवाहा, बद्री चैधरी एवं रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने अपने हाथों से हॉकरों को बांटा.

इस अवसर पर मौजूद प्रभात खबर अखबार के ब्यूरोचीफ मृत्युंजय सिंह और एजेंट दिनेश कुमार ने कहा कि अखबार के हॉकर विषम परिस्थिति में रहकर घर-घर अखबार बांटने का काम करते हैं. ऐसे में समाज को इनके प्रति गहरी संवेदना रखनी चाहिए. कोरोना वायरस के इस महासंकट में भी हॉकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. हॉकरों में हलचल गुप्ता, राजेश पाल, सुदामा प्रसाद, विजय दुबे, राजेंद्र यादव, मंतोष कुमार, प्रमोद कुमार, राजेंद्र गुप्ता, रामनारायण, मोहित, कन्हैया, अविनाश, श्रीकांत, अरविंद, रामचंद्र, मनीष, गोविंद, कृष्णा, मुन्ना अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे. इस अवसर पर अखबार के प्रतिनिधि के रूप में पंकज कुमार, मनीष कुमार एवं समाजसेवी विमल कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version