13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-21- राजपुर में दिनदहाड़े कट्टे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की हुई लूटग्रामीण व पुलिस के सहयोग से चार अपराधी गिरफ्तार

One and a half lakh rupees looted at gunpoint in broad daylight in RajpurFour criminals arrested with the help of villagers and police

राजपुर. थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के पास से बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की दिनदहाड़े कट्टे के बल पर लूट कर ली गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता अपने घरेलू आवश्यक कार्य हेतु सरेंजा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी शाम 3:00 बजे के करीब जब वह अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही हेठुआ गांव के नजदीक पहुंचे. दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में लोग इनका पीछा कर रहे अपराधियों ने गांव के नजदीक सुनसान जगह देखकर कट्टे का भय दिखा कर रुपए से भरा बैग लेकर भागने लगे. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पुनः उसी रास्ते से भागने लगे. कुछ दूर जाकर रास्ता भटक कर राजपुर जाने वाली पक्की सड़क को पकड़ लिया. जिसे देख पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना तत्काल फोन कर राजपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में होकर रोड पर आ गए. तेज गति से बाइक लेकर आ रहे अपराध कर्मियों को देख ग्रामीण भी सतर्क हो गए. जैसे ही वह राजपुर गांव के नजदीक पहुंचे तब तक पुलिस ने रोककर पूछताछ करना शुरू किया. जिसमें से दो अपराधी बाइक छोड़ भागने लगे. तब तक पुलिस ने दबोच कर पकड़ लिया. दो अन्य लोग भागते हुए महादलित बस्ती की तरफ पहुंच गए.जिनका पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.भींड़ के पास पहुंची पुलिस ने इसे अपने हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर एसडीपीओ धीरज कुमार भी पहुंचे.यह स्वयं इसकी गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को पकड़ लिया है. जिसमें से एक व्यक्ति अभी फरार है.इनके पास से एक देशी कट्टा,छह जिंदा कारतूस ,50 हजार रुपये नगद एवं दो बाइक बरामद की गई है. इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभी पूछताछ जारी है. जिसके आधार पर फरार एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी.वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें