दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर इकिल गांव के दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में एक बाइक सवार सोनवर्षा निवासी रामाशंकर सिंह की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:32 PM

नावानगर.

सोनवर्षा थाना के एनएच 319 पर इकिल गांव के दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में एक बाइक सवार सोनवर्षा निवासी रामाशंकर सिंह की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार सेवई टोला का एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों को इलाज के लिए आरा भेजवाया. जहां रामाशंकर सिंह की मौत रास्ते में हो गयी. साथ ही पुलिस दोनों बाइकों को सड़क से उठा कर थाना ला कर कागजी कार्रवाई कर रही है. वहीं मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. मृतक मचेंट नेवी में कार्य करता था जो कुछ दिन पूर्व छुट्टी में घर पहुचा था. वह शिवरात्रि पर्व पर ब्रम्हपुर गया था जिसका प्रसाद लेकर सोनवर्षा से अपने ससुराल पिपराड जा रहा था कि रास्ते में ही दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

विद्यालयों में मनायी गयी गांधी जयंती : नावानगर.

स्थानीय प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों में 2 अक्टूबर को विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनायी गयी. इस क्रम में कन्या मध्य विद्यालय नावानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार समेत सभी विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के मुख्य विचारों का उल्लेख किया गया. सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अभूतपूर्व भूमिका की सराहना की. वही जयंती पर उपस्थित लोगों ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में लाल बहादुर शास्त्री के मूल्यपरक सिद्धांतों, उनकी देश के प्रति समर्पण, कर्मठता एवं ईमानदारी को अनुकरणीय बताया. जयंती समारोह के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version