डीएम ने 19 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

रविवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:35 PM
an image

बक्सर.

रविवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय भूमि विवाद का निराकरण करेंगे ताकि निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सकें. समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 19 पंचायतों में भूमि उपलब्ध नहीं है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र सुयोग्य भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराया जाये. भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव तथा अपर समाहर्ता बक्सर को उक्त का अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता बक्सर शामिल रहे.

पंचायत सरकार भवन के चयनित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

: बक्सर.

रविवार को जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने इटाढी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर जलवासी तथा प्रखंड राजपुर के ग्राम पंचायत दुल्फ़ा, रसेन एवं तियरा में स्वीकृति प्राप्त पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे. इटाढी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर जलवासी के ग्राम हरपुर में निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि स्वीकृति प्राप्त भूमि पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर धान की खेती की गयी है. निरीक्षण स्थल पर उपस्थित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी इटाढ़ी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाये ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा सके. निरीक्षण स्थल पर भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि मानक के अनुरूप पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में संबंध राजस्व कर्मचारी, अंचल अधिकारी इटाढी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजपुर, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version