पी-3 होंगे यूनिट के प्रभारी
लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत गुरुवार को शहर के एमपी हाई स्कूल में तृतीय मतदान पदाधिकारियों (P3) की ट्रेनिंग दी गयी
फाइल-33- -ट्रेनिंग कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एडीएम – फोटो-27-प्रशिक्षण कार्यक्रम में निरीक्षण को पहुंचे डीएम बक्सर. लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत गुरुवार को शहर के एमपी हाई स्कूल में तृतीय मतदान पदाधिकारियों (P3) की ट्रेनिंग दी गई. जिसका जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल वहां पहुंचे. इस क्रम में वे प्रशिक्षु मतदान पदाधिकारियों को उनके दायित्व का पाठ पढ़ाए. दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2400 मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य के गुर बताए गए. प्रशिक्षण के दौरान सभी तृतीय मतदान पदाधिकारियों (P3) को पीठासीन पदाधिकारियों की भांति मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी के कनेक्शन से लेकर मशीन पर आने वाले सभी प्रकार के डिस्प्ले, त्रुटि एवं उसके समाधान के बारे में बताया गया. इसके अलावा मॉक पोल, ईवीएम मशीन की सीलिंग प्रक्रिया, निर्वाचक सत्यापन, निविदत्त मतपत्र आदि की बारीकियों की जानकारी दी गई. कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे पी-3 प्रशिक्षण में बताया गया कि बताया गया कि तृतीय मदान पदाधिकारी ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. वे मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही की निशान की जांच कर द्वितीय मतदान पदाधिकारी के द्वारा जारी मतदान पर्ची के आधार पर मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देंगे तथा निर्गत पर्ची के क्रम के अनुसार मतदाताओं को मतदान की अनुमति देंगे. पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रेरणा जिला पदाधिकारी द्वारा सभी तृतीय मतदान पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु फार्म-12 का प्रयोग किए जाने के संबंध में प्रेरित किया गया. इस संबंध में पोस्टल बैलेट कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक फार्म प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया. पुस्तकालय का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा एम०पी० हाई स्कूल में अवस्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया एवं अध्यनरत छात्रों से मुलाकात कर पुस्तकालय का फीडबैक प्राप्त किया गया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र को इस पुस्तकालय में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, पर्याप्त संख्या में कुर्सी, टेबल एवं इंटरनेट की सुविधा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता सह प्रशिक्षण कोषांग की वरीय प्रभारी पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक शिव प्रकाश राय, मास्टर प्रशिक्षक अभिनीत कुमार सिन्हा एवं प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है