Loading election data...

प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को जाने की इजाजत

11 नवंबर से होगा पैक्स का नामांकन तैयारी हुई पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 5:48 PM

पांच काउंटरों पर जमा होगा आवेदन

फोटो- 10- हेल्प डेस्क पर बैठे निर्वाचन कर्मी राजपुर. पैक्स चुनाव के लिए 11 नवंबर से शुरू होनेवाले नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अलग-अलग पांच काउंटर बनाये गये हैं. अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बने अलग-अलग काउंटरों पर आवेदन जमा होंगे. इन सभी काउंटरों पर पंचायतवार अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करेंगे. नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश करेंगे. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं करेगा. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. पूछताछ के बाद ही अंदर आने की इजाजत होगी.

बनाया गया हेल्प डेस्क

सभी पद के उम्मीदवारों के एक हेल्प डेस्क बनाया गया हैं. इस हेल्प डेस्क पर संबंधित उम्मीदवार अपनी कागजातों की जांच-पड़ताल अथवा पूछताछ करेंगे, जिसके लिए प्रखंड मुख्यालय के बरामदा परिसर में निर्वाचन कर्मी मौजूद रहेंगे. उम्मीदवार अपने कागजातों के साथ पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सभी जगहों पर होगी वीडियोग्राफी

प्रवेश द्वार से नाम निर्देशन कक्ष के अलावा दो मजिस्ट्रेटों के साथ कुल पांच जगहों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. किसी प्रकार की कोई हरकत होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version